दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में हर साल टेकविस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों की क्षमताओं को बेहतर आंका जा सके. इस बार भी यह आयोजन हुआ. इसमें छह अलग-अलग कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इन प्रतियोगिताओं में दिल्ली के 30 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. वसंत वैली स्कूल ने छह कैटेगरी में से चार में बाजी मारी. वसंत वैली के छात्रों ने मल्टीमीडिया इनोवेशन और बिट में पहला स्थान हासिल किया, वहीं रोबॉटिक्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट और पुरस्कार दिए गए. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए छात्र-छात्राओं के मुताबिक, "इस तरह की प्रतियोगिता में उनके शिक्षकों की भूमिका अहम होती है, जिससे वो हर साल अपने स्कूल का नाम रोशन करवातें हैं" स्कूल सिर्फ ज्ञान हासिल करने की जगह नहीं है, यहां बच्चे बेहतर इंसान बनना और समय के साथ कदम से कदम मिलाकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना भी सीखते हैं.