Bihar Election 2025: कौन हैं प्रीति किन्नर जिन्हें जनसुराज पार्टी ने भोरे विधानसभा सीट से बनाया है उम्मीदवार

जनसुराज ने इन उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही चुनावी मैदान में अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी का मानना है कि ये दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर मजबूत दावेदार साबित होंगे और पार्टी को जीत दिलाएंगे.

Preeti Kinnar
gnttv.com
  • गोपालगंज,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

विधानसभा चुनाव में जनसुराज ने गोपालगंज जिले की दो महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिससे चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पार्टी ने 101-- गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. शशि शेखर सिन्हा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं 103-- भोरे सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से प्रीति किन्नर को टिकट देकर एक बड़ा संदेश दिया है.

जन सुराज पार्टी की बढ़ी चुनावी सरगर्मी
जनसुराज ने इन उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही चुनावी मैदान में अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी का मानना है कि ये दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर मजबूत दावेदार साबित होंगे और पार्टी को जीत दिलाएंगे. इस घोषणा के बाद से गोपालगंज की राजनीतिक हलचल बढ़ गई है, और अन्य पार्टियों की प्रतिक्रिया का इंतजार है. फिलहाल एनडीए या महागठबंधन के द्वारा किसी सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हो पाई है.

जनसुराज उम्मीदवार प्रीति किन्नर का परिचय
भोरे विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. फिलहाल बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का कब्जा है. जिनके खिलाफ जनसुराज ने प्रीति किन्नर को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

कौन हैं प्रीति किन्नर
प्रीति किन्नर मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा प्रखंड के खाप गांव की रहने वाली हैं, लेकिन वर्ष 2003 से भोरे प्रखंड के कल्याणपुर में रह रही हैं. वे पिछले दो दशकों से गरीबों और वंचितों के बीच सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं. प्रीति ने अब तक दो दर्जन से अधिक गरीब लड़कियों की शादियां करवाई हैं और जरूरतमंदों की सहायता में हमेशा आगे रहती हैं.

आठवीं तक पढ़ीं हैं प्रीति किन्नर
प्रीति आठवीं वर्ग तक शिक्षित हैं. इनकी जीविका का मुख्य साधन बधाई गाना और पशुपालन है. जीविका के साधनों से अच्छी कमाई कर गरीबों को आर्थिक मदद भी करती हैं. क्षेत्र में सांस्कृतिक, धार्मिक, खेलकूद एवं जरूरतों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. गरीब और पिछड़े तबकों में उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है, जो चुनावी समीकरणों में बड़ा असर डाल सकती है.

बिहार के शिक्षा मंत्री को मिली चुनौती
जन सुराज पार्टी के द्वारा प्रीति किन्नर को प्रत्याशी बनाए जाने पर सूबे के शिक्षा मंत्री को इस चुनाव में कड़ी चुनौती मिलेगी. इतना तो निश्चित है कि चुनाव दिलचस्प अभी से ही दिखने लगा है.

-सुनील कुमार तिवारी की रिपोर्ट

-----समाप्त-----

 

Read more!

RECOMMENDED