7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में आज दूसरे दौर का चुनावी इम्तिहान है. सुबह 7 बजे से 12 राज्यों और 1 केद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान जारी है. इस दौर में राहुल गांधी समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है. इस रिपोर्ट में देखिए वृंदावन में साधु-संत वोट किन मुद्दों पर कर रहे हैं.
Today is the second round of electoral tests in the Lok Sabha elections being held in 7 phases. Voting is going on from 7 am on 88 seats in 12 states and 1 union territory.