दिल्ली एक्साइज मामले में तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेजे गए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नाम संदेश भेजा है. बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर पार्टी के तमाम नेताओं की बैठक हुई जिसमें उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और संगठन मंत्री संदीप पाठक के साथ तमाम नेता मौजूद थे. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बैठक में सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल का संदेश सबके साथ साझा किया. मंगलवार को ही तिहाड़ जेल जाकर सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में उनका संदेश पार्टी को साथ साझा किया.
14 अप्रैल होगा संविधान बचाओ और तानाशाही हटाओ दिवस
बैठक के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा केजरीवाल का संदेश है कि दिल्ली के तमाम विधायक और उनके पार्टी का नेतृत्व जनता की समस्याओं का समाधान करने में कोई कमी ना छोड़ें. साथ ही 14 अप्रैल को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में संविधान बचाओ और तानाशाही हटाओ दिवस के रूप में मनाया जाए.
गोपाल राय ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने भेजे संदेश में कहा है कि सभी विधायक-कार्यकर्ता हर हाल में दिल्ली की जनता की सेवा जारी रखें, किसी को कोई दिक्कत न हो. गोपाल राय ने ये भी कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल तानाशाह सरकार के हर अत्याचार को बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं.
देश बचाने का लेंगे संकल्प
14 अप्रैल को देशभर में ‘आप’ के मंत्री, विधायक, नेता, पार्षद, कार्यकर्ता बाबा साहब की तस्वीर के सामने इकट्ठा होकर देश बचाने का संकल्प लेंगे. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार आक्रामक तरीके से सड़क पर उतरी आम आदमी पार्टी अब 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती को ‘संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ’ दिवस के रूप में मनाएगी. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा जेल से भेजे गए संदेश के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है.
जोर शोर से चल रहा चुनाव प्रचार
चुनाव प्रचार के सवालों का जवाब देते हुए ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार जोर शोर से लगातार चल रहा है. पंजाब में पहले ही सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने कैंपेन लॉन्च कर चुके हैं. दिल्ली में भी “जेल का जवाब वोट” से कैंपेन शुरू हो चुका है. असम, कुरुक्षेत्र और गुजरात में भी कैंपेन चल रहा है. आम आदमी पार्टी जिन राज्यों के अंदर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहां प्रचार चल रहा है. हालांकि, अगले हफ्ते आम आदमी पार्टी बैठक कर चुनावी अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा करेगी.