बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बीच आरजेडी के लीडर और पू्र्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बड़ा वादा किया है. तेजस्वी यादव ने सरकार बनने का बाद हर फैमिली को सरकारी नौकरी देने का वादा किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के डिप्टी सीएम कार्यकाल में किए गए वादों का जिक्र किया.
हर फैमिली को सरकारी नौकरी- तेजस्वी
आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कि हर घर सरकारी नौकरी देने का वादा 20 महीने के भीतर पूरा करेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी पहली घोषणा है कि बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उनके लिए नया कानून बनाकर उस परिवार को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 20 दिनों के अंदर अधिनियम बनाया जाएगा और 20 महीने के अंदर सभी परिवार के अंदर सरकारी नौकरी देंगे, जिसके परिवार में नौकरी नहीं है.
20 साल पुरानी खटारा सरकार- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव का शंखनाद हो चुका है और हमने पहले भी कहा था कि जो घोषणाएं तेजस्वी यादव कर रहा है, उसकी नकल सरकार कर रही है. 20 साल पुरानी इस खटारा सरकार को ये मालूम ही नहीं था कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. हमने 17 महीने में लोगों को नौकरी दी. आज ये बेरोजगारी भत्ता देने की बात करते हैं. अब सामाजिक न्याय के बाद आर्थिक न्याय बनेगा और नौकरी का सृजन होगा.
झूठ बोलकर ठगने का काम नहीं करेंगे- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जो घोषणा कर रहे हैं, बहुत लोगों का सवाल होगा कि कैसे देंगे? हमने सारा डाटा निकाला है और सभी सर्वे हमने करा लिया है. मेरा प्रण है ये और जो हो सकता है, वही हम करेंगे. झूठ बोल कर ठगने का काम नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: