बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. सूबे की 243 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में वोटिंग होगी. चुनाव आयुक्त के मुताबिक 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
6 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग-
बिहार के 243 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरण में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी. पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए गजट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. पहले चरण के लिए नामांकन की स्क्रूटनी की तारीख 18 अक्टूबर है. उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक पहले चरण के लिए नामांकन वापस ले सकते हैं. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. चुनाव की पूरी प्रक्रिया 16 नवंबर से पहले पूरी करनी है.
पोल इवेंट | तारीख |
गजट नोटिफिकेशन | 10 अक्टूबर |
नामांकन की आखिरी तारीख | 17 अक्टूबर |
नामांकन पत्रों की जांच | 18 अक्टूबर |
पर्च वापसा की तारीख | 20 अक्टूबर |
वोटिंग | 6 नवंबर |
नतीजे | 14 नवंबर |
11 नवंबर को दूसरे चरण को वोटिंग-
बिहार में दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए गजट नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी. पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है. दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.
पोल इवेंट | तारीख |
गजट नोटिफिकेशन | 13 अक्टूबर |
नामांकन की आखिरी तारीख | 20 अक्टूबर |
नामांकन पत्रों की जांच | 21 अक्टूबर |
पर्च वापसा की तारीख | 23 अक्टूबर |
वोटिंग | 11 नवंबर |
नतीजे | 14 नवंबर |
पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग-
पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस फेज में गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, नालंदा, समस्तीपुर, दरभंगा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा और मधेपुरा जिले में वोट डाले जाएंगे.
दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग-
दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस फेज में 122 सीटों पर वोटिंग होगी. इस फेज में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में वोट डाले जाएंगे.
पोलिंग स्टेशन पर जमा कर सकते हैं मोबाइल-
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पोलिंग स्टेशन के बाहर मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था की गई है. इससे पहले मतदान केंद्र पर फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी. पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर अपने टेबल लगाया जा सकता है.
सूबे की 40 सीटें आरक्षित-
बिहार में 243 सीटों में से 40 सीटों को आरक्षित किया गया है. इसमें से 38 सीटों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है. जबकि 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
बिहार में 7.42 करोड़ वोटर-
बिहार में 7.42 करोड़ वोटर हैं. इसमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इसके साथ ही 1725 ट्रांसजेडर वोटर भी हैं. सूबे में 100 साल की आयु पूरी कर चुके वोटर करीब 14 हजार है. जबकि पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 14 लाख से ज्यादा है. हर पोलिंग स्टेशन की वेबकास्टिंग होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक हर पोलिंग बूथ पर 1200 वोटर होंगे.
बिहार में 90712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से 76801 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं, जबकि 13911 शहरी क्षेत्रों में हैं. 1350 मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि वोटर्स को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
ये भी पढ़ें: