Bihar Assembly Election 2025: 6 अक्टूबर के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर 6 अक्टूबर तक ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है.

ECI
gnttv.com
  • पटना,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियों को लेकर एक अहम कदम उठाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी आवश्यक ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया 6 अक्टूबर तक हर हाल में पूरी कर ली जाए.

ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश-
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की तरफ से जारी किए गए इस पत्र में लिखा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन हेतु दिशानिर्देश भेजे गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से इन निर्देशों का अनुपालन 6 अक्टूबर तक सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि चुनाव की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न कराई जा सके.

6 अक्टूबर के बाद होगा चुनाव का ऐलान-
माना जा रहा है कि 6 अक्टूबर के बाद कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है और राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके साथ ही राजनीतिक दलों की गतिविधियों में और भी तेजी देखने को मिलेगी.
 
विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे-
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए गए थे. कुल 243 सीटों वाली विधानसभा में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. आरजेडी ने 75 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि सूबे में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी थे. बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली थी. जेडीयू को 43 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस को 19 सीटें मिली थी.

वाम दलों को 16 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि लोक जनशक्ति पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. HAM को 4 सीटें और वीआईपी को 4 सीटों पर जीत मिली थी. ओवैसी की पार्टी AIMIM को 5 सीटों पर जीत मिली थी.

2025 चुनाव से पहले क्या है सियासी दलों की स्थिति?
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले विधानसभा में सियासी दलों की तस्वीर बदल गई है. विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आरजेडी दूसरी बड़ी पार्टी हो गई है. जबकि दूसरी बड़ी पार्टी बीजेपी सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. साल 2025 में बीजेपी के पास 80 विधायक हैं. जकबि आरजेडी के पास 69 विधायक हैं. जेडीयू के सदस्यों की संख्या 45 हो गई है.

कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 17 हो गई है. वादमलों के सदस्यों की संख्या 15 तक आ गई है. अभी सदन में एलजेपी का कोई सदस्य नहीं है. HAM के पास 4 विधायक हैं. जबकि VIP के पास कोई विधायक नहीं है. AIMIM के 5 में से सिर्फ एक विधायक बचा है, बाकी विधायकों ने पाला बदल लिया है.

(शशि भूषण की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED