Bihar Election Results: नीतीश की पार्टी जदयू की बड़ी जीत में चिराग का कितना रोल, विधानसभा चुनाव 2020 में किया था 'खेल'

Bihar Election 2025 Result: नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर जीत मिल रही है. इस जीत में चिराग पासवान का भी बड़ा रोल है. आइए जानते हैं आखिर कैसे?

Nitish Kumar and Chirag Paswan (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान ने जदयू के सामने उतारे थे अपने उम्मीदवार
  • जदयू को 43 सीटों पर जीत के साथ करना पड़ा था संतोष

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि एक बार फिर एनडीए (NDA) की सरकार बन रही है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को प्रचंड जीत मिल रही है. जदयू की इस जीत में चिराग पासवान का भी बड़ा रोल है. दरअसल, चिराग की पार्टी एलजेपी (रामविलास पासवान) की वजह से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू का काफी नुकसान उठाना पड़ा था. आइए जानते हैं कैसे?

चिराग ने एनडीए से अलग होकर लड़ा था चुनाव 
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था. एलजेपी (रामविलास पासवान) ने विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि चिराग की पार्टी को सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिल सकी थी लेकिन, इसने जेडीयू को काफी नुकसान पहुंचाया था. इस चुनाव में चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवारों के सामने अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था लेकिन नीतीश की पार्टी जदयू के उम्मीदवारों के सामने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे. इसका खामियाजा जदयू को उठाना पड़ा था. 

तीसरे नंबर पर रही थी जदयू 
चिराग पासवान की वजह से जदयू को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीसरे नंबर पर रहकर संतोष करना पड़ा था. बिहार में जदयू से बड़ी पार्टी बीजेपी बन गई थी. हालांकि इसके बावजूद सीएम की कुर्सी पर नीतीश कुमार ही बैठे थे लेकिन नीतीश को कम सीटों पर जीत दर्ज करने का दर्द पूरे 5 साल परेशान करता रहा. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी 110 सीटों पर लड़कर 74 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि जदयू 115 सीटों पर लड़कर 43 सीटें ही जीत सकी थी. राजद 75 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे
1.
राजदः 75
2. भाजपा: 74
3. जदयू: 43
4. कांग्रेस: 19
5. भाकपा (माले): 12
6. LGP (R): 1
7. अन्यः 19

चल पड़ा नीतीश कुमार का 'तीर'
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 101 सीटों पर जदयू चुनाव लड़ रही है. इस बार चुनाव में एनडीए के साथ चिराग पासवान की पार्टी एलजीपी (आर) भी है. यह पहला विधानसभा चुनाव है जिसमें LGP (R) और जदयू एक साथ चुनाव लड़ रही है. इसका फायदा एक तरफ नीतीश कुमार की पार्टी को मिला है क्योंकि चिराग ने नीतीश कुमार कि किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं . ऐसे में जदयू कई सीटों पर आगे चल रही है.

उधर, चिराग पासवान की पार्टी को भी साथ में आने का फायदा मिलता दिख रहा है. LGP (R) 28 सीटों पर लड़कर 21 सीटों पर आगे बढ़ती दिख रही है. इस बार चुनाव में एनडीए को बंपर जीत मिल रही है. चिराग पासवान और नीतीश कुमार के एक साथ आने की वजह से भी यह बड़ी जीत एनडीए को मिल रही है. चिराग पासवान को पासवान समुदाय के करीब 5 फीसदी वोट एकमुश्त मिलते दिख रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए में चिराग पासवान की पार्टी शामिल थी और इसका फायदा मिला था. आपको मालूम हो कि एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जदयू के साथ एलजेपी (आर), आरएलपी और हम शामिल है. 


 

Read more!

RECOMMENDED