पंजाब के तरन तारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके लिए सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान केजरीवाल ने जनता के सामने तीन बड़ी गारंटियां रखीं. केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान की सरकार ने पिछले तीन साल में 56 हजार से अधिक नौकरियां दी हैं.
अरविंद केजरीवाल की 3 गारंटी-
AAP के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन जीतेंगे, उसके अगले दिन ही मान सरकार झंडियाला रोड के ओवरब्रिज की फाइल पर सिग्नेचर कर देगी. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि यहां बहुत ट्रैफिक जाम होता है. लोगों को काफी तकलीफ होती है. 14 को नतीजे आएंगे, उसके बाद भगवंत मान साइन कर देंगे. केजरीवाल ने कहा कि इस इलाके के लोग इस प्रोजेक्ट का सालों से इंतजार कर रहे हैं, अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा.
केजरीवाल ने दूसरी गारंटी के तौर पर लड़कियों के लिए शानदार टेक्निकल कॉलेज बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों के लिए कॉलेज नहीं है. आम आदमी पार्टी सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को देती है. यहां पर हम अपनी बच्चियों के लिए टेक्निकल कॉलेज बनाएंगे, ताकि उनको अच्छी शिक्षा मिल सके. इस कॉलेज से युवतियों को रोजगार और आत्मनिर्भरता के मौके मिलेंगे. तरन तारन की बेटियों को अब किसी बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनका भविष्य यहीं संवरेगा.
अरविंद केजरीवाल ने तीसरी गारंटी अपराध के खात्मे को लेकर दी. उन्होंने कहा कि तरन तारन के जितने बदमाश हैं, मैं उनको चेतावनी देता हूं कि तरनतारन छोड़ दो या फिर उनका सफाया हो जाएगा. पंजाब से धीरे-धीरे गैंगस्टर्स का सफाया कर रहा हूं.
काम, शिक्षा और सुरक्षा पर AAP का फोकस- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो ये सिर्फ एक सीट पर जीत नहीं होगी, बल्कि तरन तारन के विकास और शांति की जीत होगी. केजरीवाल ने कहा कि मान सरकार ने तीन साल 56 हजार नौकरियां दी हैं. पंजाब के लाखों घरों को बिजली बिल शून्य करने का फायदा मिला है. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति काम, शिक्षा और सुरक्षा पर केंद्रित है.
ये भी पढ़ें: