उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है, जिसमें 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले गए, ये सभी पश्चिम यूपी की सीटें हैं, मतदान के बाद 623 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है, जिसका फैसला 10 मार्च को होगा. बता दें कि पहले फेज में पश्चिमी यूपी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी गठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. जिन 58 सीटों पर वोट डाले गए, वहां 2017 में 53 सीटें बीजेपी के पास थी. आज का मतदान इसलिए भी खास था क्योंकि योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई. देखें ये खास रिपोर्ट.
The first phase of elections is over in Uttar Pradesh, in which votes were cast in 58 seats in 11 districts. All of seats are from West UP. Watch the video to know more information.