मनोरंजन

OTT Release This Week: कालकूट से लेकर द विचर सीजन 3 तक, जुलाई के लास्ट वीक में OTT पर देखिए ये सीरीज

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • Updated 12:21 PM IST
1/6

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलैरिटी इन दिनों खूब बढ़ रही है. कई प्लेटफॉर्म फ्री में तो कई सब्क्रिप्शन के साथ दर्शकों को एक से बढ़कर एक कंटेंट दिखा रहे हैं. मूवी लवर्स  हर वीक प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ज़ी5 जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर अपनी पसंदीदा फिल्मों और सीरीज की रिलीज का इंतजार करते हैं. जुलाई के चौथे सप्ताह में दर्शकों के लिए क्या कुछ रिलीज हो रहा है आइए जानते हैं.

2/6

द विचर सीजन 3
द विचर सीजन 3 वॉल्यूम 2 26 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. Geralt अपने परिवार से मिल चुका है और उन्हें सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है. 'द विचर' नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है.

3/6

कालकूट
कालकूट कहानी एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर रविशंकर तिवारी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. वो अब एक पुलिस अधिकारी के रूप में काम नहीं करना चाहता और अपने पद से हटने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन जब एक एसिड अटैक का मामला उसके सामने आता है तो वो इस केस को सुलझाने की पूरी कोशिश में जुट जाता है. ये फिल्म 27 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.
 

4/6

Captain Fall
एक अनुभवहीन लेकिन विनम्र कैप्टन अनजाने में खुद को मुसीबत में डाल लेता है जब एक अंतर्राष्ट्रीय कार्टेल उससे एक जहाज की तस्करी करने के लिए कहता है. ये सीरीज 28 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

5/6

maamannan
मामन्नान कुछ नई रिलीजों में से एक है जो आपको अंत तक बांधे रखेगी. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है. इसकी कहानी उत्पीड़ित समुदाय से आने वाले विधायक ममन्नान और उसके बिछड़े हुए बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म 27 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

6/6

D.P. Season 2
डीपी सीज़न 2 वर्ल्ड वाइड नेटफ्लिक्स पर 28 जुलाई, 2023 को रिलीज किया जाएगा. डीपी सीजन 2 की कहानी वही से आगे बढ़ेगी जहां पहला सीजन खत्म हुआ था.