जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिल्म 100 डेज (100 days) को रिलीज हुए 33 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित एक ऐसी लड़की के किरदार में थी जिसके पास एक्स्ट्रासेंसरी परसेप्शन है जिसकी मदद से वो चीजों को घटित होने से पहले ही देख लेती थीं. फिल्म में माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ के अलावा जावेद जाफरी और मुनमुन सेन ने भी काम किया था. 100 डेज 31 मई 1991 को रिलीज हुई थी. उस वक्त ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. चलिए जानते हैं फिल्म की मेकिंग से जुड़े किस्से.
वीडियो डिस्ट्रीब्यूटर्स ने वीएचएस वीडियो कवर पर जैकी श्रॉफ की काली टोपी और लंबी काली जैकेट पहने हुए तस्वीर डालकर फिल्म का क्लाइमेक्स जाहिर कर दिया था. जैकी की ये फोटो केवल फिल्म के क्लाइमेक्स में दिखाई जानी थी.
100 डेज के बाद डायरेक्टर पार्थो घोष ने 101 डेज नाम की फिल्म बनाई, फिल्म की शूटिंग भी हुई लेकिन ये कभी रिलीज नहीं हो पाई. 100 डेज पार्थो घोष के निर्देशन में बनी पहली हिंदी फिल्म थी.
जैकी श्रॉफ पर आरोप लगा कि उन्होंने क्लाइमेक्स में अपने किरदार को पॉजिटिव बनाने के लिए डायरेक्टर पार्थो घोष पर दबाव डाला था. हालांकि जैकी ने इस आरोप से इनकार किया और कहा कि उन्होंने डायरेक्टर के साथ फिल्म इसलिए साइन की क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई.
जब फिल्म की घोषणा की गई तो इसमें जावेद जाफरी और नीलम लीड रोल में थे लेकिन नीलम को अपनी डेट्स एडजस्ट करने में दिक्कत हुई और उन्होंने फिल्म छोड़ दी. फिर स्क्रिप्ट में बदलाव हुए और जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित को साइन कर लिया गया. जावेद को सपोर्टिंग रोल दिया गया.
100 डेज तमिल फिल्म 1984 नूरवथु नाल की रीमेक थी, जो 1977 की इतालवी जियालो फिल्म The Psychic or Seven Notes in Black पर आधारित थी.
बॉलीवुड के दो फेसम डांसर्स माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी ने इस फिल्म में 'ले ले दिल' गाने पर डांस किया था. यह दोनों का साथ में इकलौता डांस है. ले ले दिल गाने में गणेश आचार्य और डॉली बिंद्रा बैकग्राउंड डांसर थे.
फिल्म में जब माधुरी स्विमिंग पूल में जाती हैं उस वक्त जिस बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया था उसे बाद में फास्टर वर्जन के साथ दोबारा बनाया गया. नए वर्जन का इस्तेमाल 'वक्त हमारा हैं' में सुनील शेट्टी के कार लिफ्टिंग सीन के दौरान किया गया था.
फिल्म का सब्जेक्ट बदलने के बाद प्राणलाल मेहता फरहा नाज को साइन करना चाहते थे. अनिल कपूर और बोनी कपूर ने ही प्राणलाल को माधुरी को साइन करने की सलाह दी थी. वे उस समय फिल्म का प्रचार कर रहे थे और उन्हें फरहा से दिक्कत थी. इस तरह फरहा को फिल्म से हाथ धोना पड़ा था.