कश्मीर की ख़ूबसूरती, पीड़ा और ट्रेजेडी की कहानी कहती बॉलीवुड की ये 5 फिल्में 

ब हाल ही में कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को बयां करने के लिए एक और फिल्म रिलीज़ हुई है जिसने सभी का दिल जीत लिया है. क्रिटिक द्वारा उसे काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. दरअसल, 'द कश्मीर फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर इसमें एक्टिंग   कर रहे हैं. वहीं,  विवेक अग्निहोत्री इसके डायरेक्टर हैं.

Bollywood Movies and Kashmir
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 4 मार्च 2022 को द कश्मीर फाइल्स का स्पेशल प्रीमियर हुआ था.
  • हैदर फिल्म शेक्सपियर के हैमलेट का अडॉप्टेशन है

कश्मीर को भारत का ताज कहा जाता है.  इसके बारे में कहा गया है, "गर फिरदौस बर रूये ज़मी अस्त, हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त" यानि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है, यहीं है, यही हैं. धरती के स्वर्ग के रूप में कश्मीर को माना जाता है. सफेद बर्फ से ढके पहाड़ और खूबसूरत वादियां किसी का भी दिल जीत सकती हैं. कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर न जाने बॉलीवुड की कितनी बेहतरीन फिल्में फिल्माई गईं हैं. चलिए जानते हैं आखिर कश्मीर पर कौन-कौन सी बेहतरीन फिल्में बनाई गई हैं

द कश्मीर फाइल्स  

अब हाल ही में कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को बयां करने के लिए एक और फिल्म रिलीज़ हुई है जिसने सभी का दिल जीत लिया है. क्रिटिक द्वारा उसे काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. दरअसल, 'द कश्मीर फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर इसमें एक्टिंग   कर रहे हैं. वहीं,  विवेक अग्निहोत्री इसके राइटर भी हैं और डायरेक्टर भी. सच्ची घटनाओं पर आधारित, यह फिल्म कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी मुसलमानों द्वारा कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के बारे में है. 4 मार्च 2022 को इसका स्पेशल प्रीमियर हुआ था.

हैदर

हैदर फिल्म शेक्सपियर के हैमलेट का अडॉप्टेशन है. ये फिल्म हैदर एक परिवार के बर्बाद होने की कहानी है. इस पूरी फिल्म की कहानी की सेटिंग 90 के दशक में आतंकवाद से जूझते कश्मीर की है. फिल्म की कहानी एक कश्मीरी छात्र के आसपास घूमती है. जिसके पिता अचानक लापता हो जाते हैं. ये कहानी एक बेटे के पिता को ढूंढने और उनकी मौत का बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफ़ान खान और केके मेनन हैं.

इंशाल्लाह फुटबॉल 

इस फिल्म की कहानी भी कश्मीर के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म की पूरी कहानी पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादी बशीर बाबा के बेटे बशरत बाबा के जरिए पेश की गई है. बशरत को फुटबॉल खेलने का शौक होता है. और जब उसे ब्राजील जाने के लिए चुना जाता है, तब भारत सरकार उसे पासपोर्ट देने से मना कर देती है. जब ये फिल्म रिलीज़ हुई थी तब ‘इंशाल्लाह फुटबॉल' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है.

यहां 

फिल्म ‘यहां’ एक प्रेम कहानी है. इस फिल्म में एक मुस्लिम लड़की एक हिन्दू लड़के की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. इसमें मिनिषा लांबा,यशपाल शर्मा  और जिमी शेरगिल लीड रोल में हैं.

हारुद 

आमिर बशीर के निर्देशन में बनी फिल्म हारूद 2010 में रिलीज़ हुई थी. ये भी कश्मीर के आतंकवाद पर फिल्माई गई है.  ये फिल्म रफ़ीक नाम के लड़के के इर्द गिर्द घूमती है. जो कश्मीर का रहने वाला होता है लेकिन पाकिस्तान जाना चाहता है. इसमें मिलिट्री के कई ऑपरेशन्स के बारे में भी दिखाया गया है.

 

 

Read more!

RECOMMENDED