बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, देव डी, शंघाई और रांझना जैसी कितनी ही कल्ट क्लासिक फिल्मों में काम किया है. अभय की कई फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया है. लेकिन अगर भाई सनी देओल और अभय देओल से तुलना की जाए तो अभय बड़े पर्दे पर उस दर्जे के 'सुपरस्टार' नहीं बन सके जहां वह मोटी कमाई कर सकें.
हाल ही में सनी देओल ने जहां जाट और गदर-2 से बॉलीवुड में कमबैक किया है, वहीं बॉबी आश्रम और एनिमल जैसे हिट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं. दोनों ही कलाकारों ने बॉलीवुड से खूब दौलत और शोहरत कमाई है. लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी हो कि अभय देओल की नेटवर्थ इस वक्त सनी और बॉबी से भी ज्यादा है.
अभय देओल की नेटवर्थ इस वक्त 400 करोड़ रुपए है. फिल्मों से भले ही अभय देओल ज़्यादा नहीं कमा सके, लेकिन एक बिज़नेसमैन के तौर पर वह खूब सफल रहे हैं. आइए जानते हैं अभय देओल के सफलता का मंत्र.
सनी-बॉबी से कितने अमीर हैं अभय?
लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभय की नटवर्थ जहां 2023-24 में 400 करोड़ रुपए आंकी गई थी, वहीं सनी देओल 120 करोड़ रुपए के मालिक हैं. दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि बॉबी देओल की नेटवर्थ 66.7 करोड़ रुपए है.
फिल्मों से कितनी है अभय देओल की कमाई?
अभय देओल ने 23 फिल्में और चार वेब सीरीज़ में काम किया है. इनमें से 14 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी रहीं. लेकिन फिर भी एक्टिंग से उनकी सालाना कमाई 10 करोड़ रुपए के करीब है. हाल के वर्षों में अभय की ज्यादातर फिल्मी इनकम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से हुई है. उन्होंने 2023 में नेटफ्लिक्स की एक मिनी-सीरीज़ 'ट्रायल बाय फायर' में भी काम किया था.
अरबपति कैसे बने अभय?
भले ही अभिनय की परंपर अभय के परिवार में चली आ रही हो, लेकिन शोहरत ने कभी भी उन्हें बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं किया. यह बात वह इकोनॉमिक टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में भी साफ कर चुके हैं. बात अगर कमाई की करें तो अभय ने कई बिज़नेस वेंचर के ज़रिए अपनी दौलत इकट्ठा की है.
अपने करियर की शुरुआत में अभय ने द फैटी काउ (The Fatty Cow) नाम के एक रेस्टोरेंट चेन में पैसे इनवेस्ट किए थे. उनका यह बिजनेस काफी सफल रहा है. इसके अलावा अभय फॉर्बिडन फिल्म्स नाम के एक प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं. इस सबसे इतर, अभय का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो उनकी दौलत में सबसे बड़ा हिस्सा रखता है.
लाइफस्टाइल एशिया और मीडियम पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अभय देओल ने कुछ वक्त पहले मुंबई में 27 करोड़ का एक घर खरीदा था, जिसकी आज कीमत बहुत ज्यादा है. इसके अलावा वह मुंबई, गोवा और पंजाब में कई और प्रॉपर्टीज़ के मालिक हैं. इन सब चीज़ों ने अभय की नेटवर्थ में फिल्मों से ज्यादा योगदान दिया है.