सिर्फ एक बंदा काफी है फिल्म की एक्ट्रेस का कमाल, 12वीं क्लास में हासिल किए 94.6 फीसदी नम्बर

अद्रिजा सिन्हा के पसंदीदा विषय मनोविज्ञान (Psychology) में 99 अंक आए, यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है. अद्रिजा ने पढ़ाई और अपने काम के बीच बेहतरीन संतुलन बनाया.

Actor Adrija Sinha (Photo: Instagram/@adrijasinha__)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

AISSCE बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया था और एक्ट्रेस अद्रिजा सिन्हा ने बारहवीं क्लास में 94.6% अंक हासिल करके मिसाल पेश की है. जिसमें उनके पसंदीदा विषय मनोविज्ञान (Psychology) में 99 अंक आए, यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है. अद्रिजा ने पढ़ाई और अपने काम के बीच बेहतरीन संतुलन बनाया. 

माता-पिता को था भरोसा 
अद्रिजा ने बताया, "मेरी दोस्त मुझसे पहले रिज़ल्ट देख चुकी थी और बोली, ‘चेक करो!’ तब तक वेबसाइट क्रैश हो चुकी थी. थोड़ा वक्त लगा, लेकिन आखिरकार मैं रिज़ल्ट देख पाई. मेरी मां तो सुबह से ही उठकर इंतज़ार कर रही थीं, लेकिन मेरे पापा ने कहा था, ‘तुम कर लोगी.’ उन्होंने तो पहले ही 94% का अंदाज़ा लगा लिया था.”

अद्रिजा को 'सिर्फ एक बंदा काफी है' और 'किल' (दोनों 2023) के लिए जाना जाता है. दोनों ही प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अच्छा काम किया है. फरवरी में जब बोर्ड परीक्षाएं चल रही थीं, तब भी वह एक फिल्म की आउटडोर शूटिंग में व्यस्त थीं. 

बतौर लीड कर रही हैं काम 
उन्होंने मीडिया को बताया, “मैं लखनऊ में अपनी पहली लीड फिल्म की शूटिंग कर रही थी, जिसका नाम फिलहाल धरा की धारा रखा गया है. मुझे Physical Education की परीक्षा देने मुंबई जाना पड़ा और फिर तुरंत शूट के लिए वापस लौटना पड़ा.” जब पूछा गया कि इतना व्यस्त शेड्यूल कभी भारी नहीं पड़ा? तो अद्रिजा कहती हैं, “स्ट्रेस तो मैंने कभी लिया ही नहीं, अगर मैं स्ट्रेस लेने लगूं तो मैं... मैं नहीं हूं.”

आगे की पढ़ाई को लेकर अद्रिजा कहती हैं कि वह इंग्लिश ऑनर्स करना चाहती हैं, और साइड में मनोविज्ञान को माइनर सब्जेक्ट के रूप में पढ़ूना चाहती हैं. वह एक्टिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहती. वह क्लास आठवीं से एक्टिंग कर रही हैं. अब वह कैलिस्थेनिक्स, डांसिंग वगैरह सीखने का प्लान बना रही हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED