अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज अपनी 25वीं वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर ट्विंकल का एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका बेफिक्र और जिंदादिल अंदाज साफ नजर आ रहा है. वीडियो के साथ अक्षय ने ट्विंकल के लिए एक लंबा-चौड़ा और प्यार भरा नोट भी लिखा है.
सास की बात निकली बिल्कुल सच
अक्षय ने अपने पोस्ट में शादी के शुरुआती दिनों को याद करते हुए लिखा कि उनकी सास ने शादी के दिन ही उन्हें आगाह कर दिया था कि ट्विंकल अजीब-अजीब मौकों पर भी हंसती है. 25 साल बाद अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी सास कभी झूठ नहीं बोलतीं. अक्षय ने लिखा कि ट्विंकल सीधा चलना पसंद नहीं करतीं, बल्कि जिंदगी को डांस करते हुए जीती हैं.
हंसी, प्यार और थोड़ी सी टेंशन देती है
अपने नोट के आखिर में अक्षय ने ट्विंकल को वह इंसान बताया जो उन्हें हमेशा हंसाती हैं, चौंकाती हैं और कभी-कभी थोड़ा परेशान भी कर देती है. उन्होंने लिखा, 'पहले दिन से लेकर 25वें साल तक, मेरी उस लेडी के नाम जो मुझे हंसाती है, सोचने पर मजबूर करती है और कभी-कभी थोड़ा एंग्जायटी भी देती है. हैप्पी एनिवर्सरी टू अस, टीना.'
साल 2001 में हुई थी शादी
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी, इस शादी में दोनों के सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. इतने सालों में यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मजबूत और ग्राउंडेड कपल्स में गिनी जाती है. दोनों के दो बच्चे हैं बेटा आरव और बेटी नितारा.
वर्क फ्रंट पर भी एक्टिव
वर्क फ्रंट की बात करें तो ट्विंकल खन्ना एक्टिंग से काफी हद तक दूरी बना चुकी हैं और राइटिंग पर फोकस कर रही हैं. वह आखिरी बार ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नजर आई थीं. वहीं अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी कतार है. वो ‘हैवान’, मल्टीस्टारर कॉमेडी ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.