महर्षि वाल्मीकि के किरदार में नजर नहीं आएंगे अक्षय कुमार! AI से फर्जी वीडियो बनाकर किया जा रहा था वायरल

अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ऐसे AI-जनरेटेड वीडियो के प्रसार पर नाराजगी जताई है. अक्षय ने कहा कि इन फर्जी वीडियो को सच मानकर फैलाना सही नहीं है.

Akshay Kumar AI-Generated Videos
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • फेक है अक्षय का महर्षि वाल्मीकि वाला वीडियो
  • AI से फर्जी वीडियो बनाकर किया जा रहा था वायरल

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर महर्षि वाल्मीकि वाले वीडियो पर सफाई दी है. अक्षय ने ये साफ किया कि उनके नाम से बन रहे AI-जनरेटेड वीडियो पूरी तरह फर्जी हैं. इन वीडियो में उन्हें महर्षि वाल्मीकि के रूप में दिखाया गया था. अक्षय ने कहा कि इन फर्जी वीडियो को सच मानकर फैलाना सही नहीं है.

AI से बनाया गया है वीडियो
अक्षय ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'हाल ही में मैंने एक फिल्म ट्रेलर के AI-जनरेटेड वीडियो देखे, जिसमें मुझे महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में दिखाया गया है. मैं साफ करना चाहता हूं कि ये सभी वीडियो नकली हैं और AI की मदद से बनाए गए हैं. अक्षय ने मीडिया हाउसेस की भी आलोचना की, जिन्होंने बिना जांच-पड़ताल के इन वीडियो को खबर के रूप में दिखाया. उन्होंने कहा, कुछ न्यूज चैनल बिना जांच किए इन वीडियो को ‘खबर’ बना देते हैं, जो बहुत चिंताजनक है.

 

फेक कंटेंट को लेकर अक्षय ने दी चेतावनी
अक्षय ने कहा कि आज के समय में AI के जरिए गलत कंटेंट तेजी से फैल रहा है. उन्होंने मीडिया से कहा कि केवल प्रामाणिक जानकारी के आधार पर ही रिपोर्ट करें. AI-जनरेटेड ट्रेलर महीनों से यूट्यूब पर वायरल हो रहा था और दावा किया जा रहा था कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और परेश रावल होंगे लेकिन अक्षय ने इसे सिरे से खारिज किया है.

जॉली LLB 3 ने मचाया धमाल
अक्षय कुमार की हालिया फिल्म ‘जॉली LLB 3’ 19 सितंबर को रिलीज हुई और तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म में अक्षय अपने किरदार जॉली मिश्रा में हैं. अरशद वारसी जॉली त्यागी के रूप में नजर आए, जबकि हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी फिल्म में हैं. अक्षय जल्द ही ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘हैवान’ में नजर आएंगे. फैंस उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Read more!

RECOMMENDED