एक तरफ जहां अरबाज खान ने खुद को एक एक्टर और फिल्म मेकर के तौर पर बॉलीवुड में स्थापित किया है, वहीं वह अपने बेटे अरहान की एक्टिंग की शुरुआत के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में एक बातचीत के दौरान, अरबाज खान ने अपने और मलाइका अरोड़ा के बेटे के बॉलीवुड डेब्यू पर बात की.
अरबाज खान ने 1996 में फिल्म दरार से बतौर अभिनेता डेब्यू किया था. उन्हें उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कार भी मिला. वह कई अन्य लोकप्रिय फिल्में जैसे कयामत: सिटी अंडर थ्रेट, प्यार किया तो डरना क्या, शूटआउट एट लोखंडवाला, जाने तू ... या जाने ना, मेरे ख्वाबों में जो आए, जीना इसी का नाम है और कई अन्य में भी दिखाई दिए.
कर चुकें हैं छोटा सा रोल
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, अरबाज खान ने पत्रकार पुला तलवार के साथ बातचीत की और अपने बेटे के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बताया. अरबाज ने बताया कि अरहान फिलहाल लॉन्ग आइलैंड स्कूल में पढ़ रहा है. अरहान हाल ही में शो द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आए थे. हालांकि उनका सीन काफी कम था लेकिन कम समय में भी वो फैंस को इंप्रेस कर गए.
फिल्मों की तरफ है झुकाव
अरबाज ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि फिलहाल अरहान ने बॉलीवुड में आने की अपनी ऐसी कोई इच्छा जाहिर नहीं की है. हम चाहते हैं कि अभी वो अपनी पढ़ाई पूरी करे. वह अभी अपने करियर को लेकर डिसीजन लेने के लिए काफी छोटा है. पहले वह पढ़ाई पूरी कर लें फिर डिसाइड करेंगे. मुझे लगता है कि वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहता है. उसका फिल्मी दुनिया की तरह झुकाव है. हम वो लोग भी नहीं हैं कि उन्हें फोर्स करें कि उसे कहां करियर बनाना चाहिए. वह जिसमें कम्फर्टेबल होगा वो करेगा. फिलहाल मैं चाहता हूं कि वह अच्छी पढ़ाई करे.
अरहान खान के बॉलीवुड डेब्यू पर अरबाज ने खुलासा किया कि अरहान ने हाल ही में एक प्रोजेक्ट पर करण जौहर के साथ काम किया था. उन्होंने आगे कहा कि उनका बेटा अब दिसंबर में आने वाले उनके अगले प्रोजेक्ट पर उनके साथ काम करेगा.
आने वाले प्रोजेक्ट में साथ
अरबाज ने कहा, "मैं अगले महीने उसके आने और मेरी फिल्म में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि वह फिल्म मेकिंग का प्रैक्टिकल साइड भी सीखना चाहता है. दरअसल, इस सेमेस्टर में जाने से पहले वह करण की फिल्म में भी था. उसने सहायक (निर्देशक) होने के लगभग 20-30 दिन सेट पर ही काम किया. वह अब मेरी फिल्म में आने को लेकर उत्साहित हैं. वह दिसंबर में आएगा... वह मेरी फिल्म (पटना शुक्ला) के अंतिम चरण में मेरे साथ शामिल होगा."
अरबाज खान इन दिनों पटना शुक्ला नाम के अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में सतीश कौशिक, मानव विज, रवीना टंडन, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी जैसे लोग शामिल होंगे. इसके अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है.