आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे (Ashutosh Rana and Renuka Shahane) की आज वेडिंग एनिवर्सरी ( Wedding Anniversary) है. दोनों ने साल 2001 में दो साल की डेटिंग के बाद शादी कर ली थी. आशुतोष और रेणुका की गिनती इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में होती है. आशुतोष और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. आज दोनों की 21वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर हम आपको बताते हैं उनकी दिलचस्प प्रेम कहानी.
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
रेणुका और आशुतोष की पहली मुलाकात सुमित थियेटर में निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म जयते के प्रिव्यू पर हुई थी. आशुतोष अपने दो दोस्तों राजेश्वरी सचदेव और तेजस्विनी कोल्हापुरे के साथ गए थे. रेणुका भी वहां अपने दोस्तों के साथ आई थीं. ये वो वक्त था जब रेणुका अपनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए मशहूर हो चुकी थीं. दोनों की कॉमन फ्रेंड थीं राजेश्वरी सचदेव. पहली मुलाकात में ही आशुतोष को रेणुका भा गई थीं. उन्होंने डायरेक्टर रवि राय से रेणुका के घर का नंबर लिया लेकिन रवि ने बहुत समझाते हुए आशुतोष को रेणुका का नंबर शेयर किया था. उन्होंने कहा था- वह अननोन कॉल्स रिसीव नहीं करती और रात 10 बजे के बाद फोन नहीं उठाती. अगर कुछ जरूरी हो तो मैसेज छोड़ सकते हो. फिर क्या था आशुतोष ने मौका देखकर दशहरा की बधाई देते हुए एक मैसेज भेजा. फिर रेणुका ने आशुतोष के साथ अपना पर्सनल नंबर शेयर किया.
कविता के जरिए किया प्रपोज
आशुतोष ने रेणुका को कविता के जरिए प्रपोज किया था. कविता एक प्रश्न के साथ खत्म हुई, जिसका रेणुका ने हां में जवाब दिया. दोनों ने एक दूसरे को तीन साल कर डेट किया. और आखिरकार 25 मई 2001 को मध्यप्रदेश में शादी कर ली. दोनों के रहन सहन में काफी फर्क था, रेणुका जहां मुंबई में पली बढ़ी थीं वहीं आशुतोष राणा मध्य प्रदेश के छोटे से गांव गाडरवाडा के रहने वाले हैं. लेकिन दोनों के प्यार में यह अंतर कभी देखने को नहीं मिला. आशुतोष और रेणुका के दो बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं.
ये है वो कविता जिससे पढ़कर आशुतोष राणा को आई लव यू कहने पर मजबूर हो गई थीं रेणुका
‘प्रिय लिखकर, मैं नीचे लिख दूं नाम तुम्हारा, कुछ जगह बीच में छोड़ दूं…नीचे लिख दूं ‘सदा तुम्हारा’, लिखा बीच में क्या यह तुमको पढ़ना है, कागज पर मन की परिभाषा का अर्थ समझना है, जो भी अर्थ निकलोगी तुम वह मुझको स्वीकार है, झुके नयन, मौन अधर या कोरा कागज अर्थ सभी का प्यार है.’