Bigg Boss 19 का कैप्टेंसी टास्क इस बार घरवालों के लिए चुनौती और मनोरंजन दोनों लेकर आया है. फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच मुकाबला, वोटिंग और टास्क के दौरान की नोक-झोंक ने शो को और इंटरेस्टिंग बना दिया है. इस सीजन में अमाल मलिक, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, जीशान कादरी जैसे स्टार्स आए हैं. हर हफ्ते की तरह, इस बार भी कैप्टेंसी टास्क ने घर के माहौल को और रोचक बना दिया है.
फरहाना बनीं पहली कंटेंडर
हाल ही में हुए एपिसोड में फरहाना इस हफ्ते पहली कंटेंडर बनी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरव खन्ना अगले कंटेंडर होंगे. इस टास्क की खास बात यह है कि इसमें घरवालों की वोटिंग शामिल होती है और इस हफ्ते कैप्टेंसी के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को वोट करना होगा.
वोटिंग के जरिए होगा फैसला
Bigg Boss Khabri की रिपोर्ट के अनुसार, घर के सदस्य अपनी पसंद के कैप्टन को वोट देंगे. गौरव खन्ना के पक्ष में वोट देने वालों में से हैं-
Gaurav Khanna को वोट देंगे: अश्नूर कौर, प्रणित मोरे, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी.
फरहाना को वोट देने वाले कंटेस्टेंट्स हैं, अमाल मलिक, बसीर अली, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, शहबाज़ बदेशा और नेहल चुडासमा.
ज्यादा वोट फरहाना के पक्ष में होने की वजह से कहा जा रहा है कि वह इस हफ्ते घर की नई कैप्टन बनेंगी. हालांकि, इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
पजामा पार्टी से कैप्टेंसी टास्क
Bigg Boss 19 के नए प्रोमो में दर्शकों को दिखाया गया कि कंटेस्टेंट्स एक मजेदार टास्क में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें उन्हें गार्डन में डांस करना होगा और जैसे ही म्यूजिक रुकता है, सीट पर बैठना होगा.
फरहाना और अभिषेक के बीच लड़ाई
प्रोमो में यह भी दिखाया गया कि फरहाना अभिषेक को रोकने की कोशिश करती हैं. वह एक सीट पर बैठकर नीलम गिरी के लिए जगह सेफ करती हैं लेकिन टास्क की शर्तों के मुताबिक, संचालक को ऐसा करने की अनुमति नहीं थी. इस वजह से दोनों के बीच बहस और झगड़ा हो जाता है.
इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा. फरहाना और गौरव की टक्कर, वोटिंग की रणनीतियां और घरवालों के बीच हंसी-मजाक और टकराव, सब कुछ दर्शकों के लिए दिलचस्प रहेगा.