Bigg Boss 19: इस बात पर मालती ने तान्या मित्तल को जड़ा थप्पड़, देखते रह गए घरवाले...

Bigg Boss 19 में इस बार का नॉमिनेशन टास्क फिजिकल हो गया. टास्क के बीच तान्या मित्तल ने ओवरकॉन्फिडेंट अंदाज में मालती चाहर के चेहरे पर स्टांप लगा दिया, जिससे मालती भड़क उठीं और गुस्से में तान्या को थप्पड़ जड़ दिया.

Bigg Boss 19
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • मालती ने तान्या को जड़ा थप्पड़
  • शो में हुआ बवाल

Bigg Boss 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. इस वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद घर से बाहर हो गई हैं. इसी बीच शो में हुआ नॉमिनेशन टास्क पूरे सीजन का सबसे विवादित टास्क बन गया. दरअसल शो में कंटेस्टेंट्स को उन लोगों के नाम बताने थे जिन्हें वे एविक्ट करना चाहते हैं. इस टास्क के दौरान तान्या मित्तल ने कहा कि वह पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहती हैं, खुद को छोड़कर. वहीं बाकी कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणीत मोरे ने सिर्फ एक-एक नाम लिया.

स्टैम्पिंग टास्क में आया ट्विस्ट
कन्फेशन रूम में नाम बताए जाने के बाद बिग बॉस ने टास्क में एक नया ट्विस्ट दे दिया. अब कंटेस्टेंट्स को उन लोगों पर नॉमिनेटेड की मोहर लगानी थी जिन्हें वे वाकई घर से बाहर देखना चाहते हैं. इसी दौरान तान्या मित्तल ने मालती चहर को बुलाया. मालती पर पहले ही कई लोगों ने स्टैम्प लगाया था. तान्या ने जानबूझकर मालती के होंठों पर जोर से स्टैम्प लगाई और कहा, मैं सोचती हूं आप डिजर्व नहीं करती फिनाले तक जाना.

होंठों पर स्टैम्प लगाने से भड़कीं मालती
ये बात और होंठों पर स्टैम्पिंग लगाने से मालती भड़क गई और उन्होंने तान्या को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. घरवाले दंग रह गए, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि ज्यादातर कंटेस्टेंट्स मालती के समर्थन में आ गए. थप्पड़ लगने के बाद तान्या खुद को सही ठहराने की कोशिश करती रहीं, लेकिन अमाल मलिक ने उनसे सख्त लहजे में कहा, मुंह पर डालते हैं क्या किसी को बेवकूफ..इतनी भोली मत बन.

अमाल ने तान्या को कहा बदतमीज
अमाल ने तान्या के रवैये को गलत बताया और कहा कि किसी के चेहरे, खासकर होंठों पर इस तरह स्टैम्प लगाना ठीक नहीं है.  बाद में मालती ने भी तान्या को बुलाकर स्टैम्प लगाने को कहा, और सभी घरवाले मालती के बदले का इंतजार करते रहे. टास्क खत्म होने के बाद पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर फैंस की राय बंटी
तान्या और मालती के बीच हुए विवाद ने इंटरनेट पर भी आग लगा दी है. फैंस दो गुटों में बंट गए हैं कुछ लोग तान्या पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने सीमा लांघी, जबकि कुछ कह रहे हैं कि मालती ने ओवररिएक्ट किया.

 

Read more!

RECOMMENDED