बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते एक ऐसा ट्विस्ट आया जिसने कंटेस्टेंट्स और दर्शकों दोनों को हैरान कर दिया. पहली बार शो में लाइव ऑडियंस को अंदर बुलाया गया, ताकि वे तय कर सकें कौन-सी टीम बनेगी कप्तान की दावेदार और कौन सी टीम पहुंचेगी एविक्शन जोन में. टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज तीनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था.
टीम शहबाज को मिले सबसे कम वोट
लाइव वोटिंग के दौरान टीम शहबाज को सबसे कम वोट मिले. इसके बाद शहबाज, अशनूर और मालती सीधे एविक्शन के खतरे में आ गए. बिग बॉस ने घरवालों को एक इंटरनल वोटिंग करने का निर्देश दिया, जिसमें तीनों में से एक को बाहर करना था. माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण था क्योंकि हर कोई जानता था कि अब एक बड़ा फैसला होने वाला है.
मृदुल तिवारी हुए बेघर
खबरों की मानें तो मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी को बिग बॉस 19 से बाहर कर दिया गया है. मृदुल शो की शुरुआत से ही घर में थे और 11 हफ्तों तक दर्शकों का मनोरंजन करते रहे. हालांकि उनकी जर्नी अब खत्म हो चुकी है. उनका एविक्शन एपिसोड मंगलवार या बुधवार को प्रसारित किया जाएगा.
फैंस हुए निराश, सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़
मृदुल के एविक्शन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने निराशा जताई. कई लोगों ने इसे अनफेयर डिसीजन बताया, वहीं कुछ ने कहा कि यह शो का सबसे बड़ा शॉकिंग मोमेंट था. इससे पहले भी अभिषेक बजाज और नीलम गिरी शो से बाहर हो चुके हैं.
अब कौन बनेगा कप्तान?
मिड-वीक एविक्शन के बाद बिग बॉस 19 में पावर बैलेंस पूरी तरह बदल गया है. अब सबसे ज्यादा वोट पाने वाली टीम कप्तानी की दौड़ में आगे है, जबकि टीम शहबाज एक सदस्य कम हो चुकी है. आने वाले हफ्तों में शो और ज्यादा रोमांचक होने वाला है, क्योंकि अब हर फैसला गेम की दिशा बदल सकता है.