बिग बॉस 19 के घर में इस वक्त चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुकी हैं स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल. अपने लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली तान्या कभी अपने 150 बॉडीगार्ड्स का जिक्र करती हैं तो कभी 800 साड़ियों के साथ शो में आने का दावा. तान्या हर बार अपनी बातों से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कॉफी और दाल खाने की अपनी ‘बेसिक रूटीन’ बताई, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया.
ताजमहल के पीछे कॉफी पीने की आदत
शो के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या अपनी सबसे अच्छी दोस्त नीलम गिरी से बात करते हुए कहती हैं, “यहां किसी को कुछ नहीं पता, मैं तो डाउन टू अर्थ बनने का नाटक करती हूं. मेरी कॉफी पीने की आदत सुनोगे तो चौंक जाओगे. मैं ग्वालियर से आगरा जाती हूं, लेकिन कॉफी वहीं से खरीदकर नहीं पीती. उसे पूरी तरह ठंडी होना चाहिए, इसलिए आइसबॉक्स साथ रखती हूं. फिर ताजमहल के पीछे एक गार्डन है, वहीं बेंच पर बैठकर कॉफी पीती हूं. यही मेरी बेसिक रूटीन है.”
दाल खाने के लिए दिल्ली जाती हैं
तान्या ने आगे अपनी डाइट रूटीन का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा, “अगर मुझे दाल खानी होती है तो दिल्ली के एक होटल की ही दाल खाती हूं. इसके लिए मुझे ग्वालियर से दिल्ली फ्लाइट लेकर जाना पड़ता है. सुबह से खाना-पीना बंद, स्टाफ को छुट्टी देती हूं और फिर दिल्ली जाकर दाल खाकर रात को लौटती हूं.”
सोशल मीडिया पर लोग उड़ा रहे तान्या का मजाक
तान्या के इस दावे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा, “कोई इसे चुप कराओ.” तो किसी ने कहा, “ग्वालियर की सुनियो.” एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “इतनी बातें सुनकर कैमरा भी मुंह फेर लेता है.” वहीं, किसी ने कमेंट किया, “अगर अंबानी ये सुने तो रो पड़ेंगे.”
पहले भी कर चुकी हैं अजीब दावे
इससे पहले तान्या यह कह चुकी हैं कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं और ग्वालियर के घर का पूरा एक फ्लोर सिर्फ कपड़ों के लिए है. इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में वे 800 साड़ियां लेकर आई हैं और पानी पीने के लिए सिल्वर की बोतल साथ रखती हैं.
बिग बॉस 19 अपने पांचवें हफ्ते में पहुंच चुका है. इस बार का थीम है घरवालों की सरकार, जिसमें कंटेस्टेंट्स को फैसले लेने और उनके परिणाम झेलने की पूरी आजादी है. शो में ‘सीक्रेट रूम’ का ट्विस्ट भी जोड़ा गया है, जहां से बाहर हुईं नेहल चुडासमा इस हफ्ते वापसी कर सकती हैं. कुल मिलाकर, तान्या मित्तल की कहानियां बिग बॉस 19 का मसाला बढ़ा रही हैं और दर्शक इन्हें सुनकर जमकर मनोरंजन कर रहे हैं.