सनी देओल और वरुण धवन की वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की कमाई ने यह साफ कर दिया है कि इसका क्रेज सिर्फ छुट्टियों तक सीमित नहीं है, बल्कि वीकडेज में भी दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं. पांचवें दिन तक फिल्म दुनिया भर में 300 करोड़ रुपए के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है.
पहले वीकडे पर भी नहीं टूटा बॉर्डर 2 का दम
मंगलवार को, जो फिल्म का पहला नॉन-हॉलिडे वीकडे था, बॉर्डर 2 की कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन यह गिरावट उम्मीद से काफी कम रही. फिल्म ने भारत में मंगलवार को 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की नेट कमाई की.
पांच दिनों में फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन
पहले चार दिनों में शानदार शुरुआत
बॉर्डर 2 ने पहले चार दिनों के लंबे वीकेंड में कुल 180 करोड़ रुपए की कमाई की थी. खास बात यह रही कि गणतंत्र दिवस के दिन फिल्म ने अकेले 59 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया. शुक्रवार से सोमवार के बीच फिल्म की रोजाना कमाई लगभग दोगुनी हो गई, जिसमें वर्ड ऑफ माउथ का बड़ा योगदान रहा.
इंटरनेशनल मार्केट में भी मजबूत पकड़
भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बॉर्डर 2 का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है. मंगलवार तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 275 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.
'सितारे जमीन पर' और 'भूल भुलैया 2' को छोड़ा पीछे
बॉर्डर 2 अब हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वॉर फिल्मों में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. इस दौरान फिल्म ने कई बड़ी हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म ने पार किया आमिर खान की सितारे जमीन पर- 266 करोड़ रुपए
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2- 267 करोड़ रुपए
अब फिल्म का अगला टारगेट 300 करोड़ रुपए क्लब में शामिल होना है, जिसे गुरुवार सुबह तक छूने की उम्मीद है. देखना ये होगा कि अपने दूसरे वीकंड में ये फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है.