Mastiii 4 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, एडल्ट सीन हटाए गए, कई डायलॉग भी म्यूट हुए, 21 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

रितेश देशमुख की सेक्स कॉमेडी Mastiii 4 पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट देने से पहले कई कट और बदलाव करवाए हैं. 

Mastiii 4: Photo: X
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • क्या-क्या कट लगाए सेंसर बोर्ड ने?
  • क्या है Mastiii 4 की कहानी और स्टारकास्ट?

रितेश देशमुख की सेक्स कॉमेडी Mastiii 4 पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट देने से पहले कई कट और बदलाव करवाए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा उस 9 सेकेंड वाले ऐसे सीन की है, जिसे बोर्ड ने पूरी तरह हटाने का आदेश दिया है.

क्या-क्या कट लगाए सेंसर बोर्ड ने?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mastiii 4 में कुछ डायलॉग्स को म्यूट करना पड़ा और कुछ डायलॉग्स को बदला गया है. तीन डायलॉग या तो म्यूट किए गए हैं या एडिट किए गए हैं. एक डायलॉग में 'बहन' शब्द बदला गया, जबकि दूसरे में 'आइटम' शब्द को रिप्लेस करवाया गया.

सीन में दिखाया गया अल्कोहल ब्रांड का नाम भी बदला गया
सबसे बड़ा बदलाव विजुअल कंटेंट में किया गया है. CBFC ने फिल्म से टॉप-एंगल ऐनिमल हम्पिंग का 9 सेकेंड लंबा सीन हटाने को कहा. इसके अलावा 30 सेकेंड तक चलने वाले कुछ ‘ह्यूमन फेस क्लोज-अप’ शॉट्स को भी छोटा कराया गया है. इन क्लोज-अप्स सीन्स को छोटा कराने की वजह बोर्ड ने पब्लिक नहीं की है. मेकर्स ने सभी सुझाव मानकर फिल्म में बदलाव कर दिए हैं, जिसके बाद मस्ती 4 फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया गया है.

क्या है Mastiii 4 की कहानी और स्टारकास्ट?
मिलाप मिलन जावेरी के निर्देशन में बनी Mastiii 4 में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी एक बार फिर साथ नजर आएंगे. यह फिल्म आफताब की 6 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी भी है. फिल्म में एलनाज नौरोजी, श्रेया शर्मा और रूही सिंह नजर आएंगी, जबकि जेनेलिया डिसूजा, अरशद वारसी और नरगिस फखरी कैमियो रोल में हैं. मस्ती 4 21 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

कैसा रहा है मस्ती फ्रैंचाइजी का सफर
मस्ती फ्रैंचाइज की शुरुआत 2004 में इंद्र कुमार की मस्ती से हुई थी, जो 34 करोड़ की कमाई के साथ स्लीपर हिट साबित हुई. इसके बाद 2013 में आई Grand Masti ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और 150 करोड़ से ज्यादा कमाए. हालांकि, तीसरा पार्ट Great Grand Masti (2016) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चला.

 

Read more!

RECOMMENDED