ऑस्ट्रेलिया की हॉरर फिल्म Together को चीन में रिलीज के दौरान AI से एडिट कर दिया गया. फिल्म से समलैंगिक शादी के सीन को हेटरोसेक्सुअल कपल में बदल दिया गया. इस बदलाव ने दर्शकों में गुस्सा और नाराजगी पैदा कर दी है.
फिल्म में डेव फ्रैंको और एलिसन ब्राई लीड रोल में हैं. कहानी एक युवा जोड़े की है, जो गांव में शिफ्ट होते हैं और वहां उनके शरीर में रहस्यमय और भयानक बदलाव दिखाई देते हैं लेकिन फिल्म में गे कपल की शादी वाले सीन को महिला और पुरुष की शादी से बदल दिया गया.
सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी
चीन के सिनेमाघरों में फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हुई. दर्शकों को बदलाव का पता तब चला जब सोशल मीडिया पर साइड-बाय-साइड स्क्रीनशॉट्स वायरल हुए.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “AI फेस-स्वैपिंग बिल्कुल भी एक्सेप्ट नहीं है. यह पूरी तरह से ओरिजिनल क्रिएटिव विजन को बदल देता है.”
दर्शकों ने कहा कि यह बदलाव केवल सेंसरशिप से भी ज्यादा परेशान करने वाला था. एक यूजर ने कहा कि AI का इस्तेमाल कर समलैंगिक पात्रों का लिंग बदलना अल्पसंख्यक समूहों का अपमान है.
चीन में सेंसरशिप और LGBTQ+ कंटेंट
चीन में फिल्में रिलीज करने के लिए सरकार की सेंसरशिप मंजूरी जरूरी है. खास तौर से विदेशी फिल्मों में ऐसे सीन काटे या बदल दिए जाते हैं जिन्हें सरकार संवेदनशील या अस्वीकार्य मानती है. लेकिन AI और डिजिटल तकनीक से सीन बदलना नया है.
समाज में समलैंगिकता को लेकर स्टिग्मा
चीन में समलैंगिकता अपराध नहीं है, लेकिन समाज में इसे लेकर स्टिग्मा है. न्यूक्लियर और हेटरोसेक्सुअल रिलेशनशिप्स को आदर्श माना जाता है. हाल के सालों में LGBTQ+ ग्रुप्स पर रोक और निगरानी बढ़ गई है. 2021 में चीनी टीवी रेगुलेटर ने “sissy men” को स्क्रीन पर दिखाने पर रोक लगाई थी.
एक सर्वे के अनुसार, पिछले साल सिर्फ आधे से थोड़ा ज्यादा लोग मानते हैं कि LGBTQ+ लोगों को समाज में स्वीकार किया जाना चाहिए.
पहले भी काटे गए हैं इस तरह के सीन
फिल्म की चीन में सामान्य रिलीज 19 सितंबर को तय थी, लेकिन दर्शकों की नाराजगी और विरोध के बाद डिस्ट्रीब्यूटर ने इसे रोक दिया. यह पहली बार नहीं है जब विदेशी फिल्मों को चीन में बदला गया हो. 2018 में Bohemian Rhapsody में फ्रेडी मर्करी की सेक्सुअलिटी को हटा दिया गया था. अमेरिकी सिटकॉम Friends में भी लेस्बियन कैरेक्टर्स के सीन भी काटे गए थे.