हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 में शामिल होने वाली पहली भारतीय बनी Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 की लिस्ट में शामिल किया गया है.

Deepika Padukone
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर हैं दीपिका
  • इन दिग्गज सितारों के साथ दीपिका का चयन

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 की लिस्ट में शामिल किया गया है. वह यह सम्मान पाने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस होंगी. यह ऐलान हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक लाइव इवेंट में किया गया.

इन दिग्गज सितारों के साथ दीपिका का चयन
दीपिका के साथ इस साल हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में जिन सितारों को शामिल किया गया है, उनमें एमिली ब्लंट, राचेल मैकएडम्स, डेमी मूर, रामी मालेक, टिमोथी चालमेट और स्टेनली टुची जैसे बड़े नाम शामिल हैं. चयन प्रक्रिया काफी कड़ी होती है और हर साल सैकड़ों नामांकन आते हैं. इसमें से केवल कुछ ही सितारों को उनके योगदान के आधार पर चुना जाता है.

लाइव इवेंट में हुई घोषणा, चयन समिति ने दी बधाई
इस कार्यक्रम का आयोजन वॉक ऑफ फेम के पुराने स्टार्स यूजेनियो डर्बेज और रिचर्ड ब्लेड द्वारा किया गया. इवेंट के दौरान वॉर्नर ब्रदर्स टेलीविजन के पूर्व सीईओ और चयन समिति के चेयरमैन पीटर रोथ ने कहा, “हम 2026 की क्लास के लिए चुने गए 35 प्रतिष्ठित लोगों की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं. इन सभी ने अपने क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है और अब इन्हें इस ऐतिहासिक सम्मान से नवाजा जाएगा.”

इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर हैं दीपिका
दीपिका को 2018 में टाइम मैगजीन ने '100 सबसे प्रभावशाली लोगों' की सूची में शामिल किया था. 2022 में वह फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रॉफी अनवील करने वाली पहली भारतीय बनीं और 2023 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में उन्होंने अवॉर्ड प्रेजेंट किया था. ये सब उनकी वैश्विक पहचान को और मजबूत करते हैं.

ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी चमक रही हैं दीपिका
फिल्मों के अलावा दीपिका कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की ब्रॉन्ड एंबेसडर भी हैं. इनमें लुई वीटन, कार्टियर और लीवाइस जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने मेंटल हेल्थ के लिए जागरूकता फैलाने का भी काम किया है, इसके लिए उन्हें TIME100 Impact Award भी मिल चुका है.

Read more!

RECOMMENDED