धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिलीज के महज 17 दिनों में धुरंधर ने दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाया, बल्कि विदेशों में भी शानदार कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रविवार रात तक धुरंधर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.
तीसरे वीकेंड में भी कमाई की रफ्तार थमी नहीं
फिल्म का तीसरा वीकेंड भी जबरदस्त रहा. धुरंधर ने तीन दिनों में करीब 95 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. इसके साथ ही 17 दिनों में फिल्म का घरेलू कलेक्शन 555.75 करोड़ रुपये नेट तक पहुंच गया है, जो ग्रॉस में करीब 666.75 करोड़ रुपये होता है. आमतौर पर तीसरे हफ्ते में फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है, लेकिन धुरंधर के मामले में दर्शकों की भीड़ अब भी सिनेमाघरों तक खिंची चली आ रही है.
इंटरनेशनल मार्केट में भी फिल्म का जलवा
केवल भारत ही नहीं, इंटरनेशनल मार्केट में भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाई है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर अब तक ओवरसीज मार्केट से करीब 20 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है. घरेलू और विदेशी कलेक्शन को मिलाकर फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 845 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
छावा को पछाड़कर नंबर-1 हिंदी फिल्म बनी धुरंधर
इस शानदार प्रदर्शन के साथ धुरंधर ने 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विक्की कौशल स्टारर छावा के पास था, जिसने 807 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की थी. धुरंधर ने उसे पीछे छोड़ते हुए नया बेंचमार्क सेट कर दिया है.
1000 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती धुरंधर
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म की यही रफ्तार बनी रही, तो यह इसी हफ्ते 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. वहीं, नए साल से पहले 1000 करोड़ क्लब में एंट्री करना भी मुश्किल नहीं लग रहा. खास बात यह भी रही कि धुरंधर ने भारत में हॉलीवुड की बड़ी फिल्म Avatar: Fire and Ash को भी पीछे छोड़ दिया.
क्यों पसंद आ रही यह फिल्म
धुरंधर में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के एक भारतीय ऑपरेटिव का किरदार निभाया है, जो कराची में आतंकी और गैंग नेटवर्क में घुसपैठ करता है. फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. दमदार एक्शन, देशभक्ति और सस्पेंस से भरी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.