इंतजार हुआ खत्म, 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट आई सामने, मलयालम और हिंदी दोनों में होगा धमाका...

बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में शुमार दृश्यम 3 (Drishyam 3) की रिलीज का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. ऐसे में अब आपके लिए एक जबरदस्त खुशखबरी है. दो पार्ट बनने के बाद अब दृश्यम 3 की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Drishyam Movie (Photo: IMDb)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

Drishyam 3 Release Date: अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक जबरदस्त खुशखबरी है. फिल्म दृश्यम अब अपनी तीसरी सीक्वल के साथ वापस आ रही है. हाल ही में डायरेक्टर जीतु जोसेफ ने एक इवेंट में बड़ी अपडेट दी. जिओ हॉटस्टार साउथ अनबाउंड इवेंट में उन्होंने बताया कि मलयालम दृश्यम 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है.

फिल्म अगले तीन-चार महीनों में रिलीज हो जाएगी. यानी 2026 की शुरुआत में ही हम जॉर्जकुट्टी और उसके परिवार की नई कहानी देख पाएंगे. सबसे अच्छी बात है कि मलयालम वर्जन पहले आएगा, हिंदी रीमेक उसके दो महीने बाद. जीतु जोसेफ ने साफ कहा कि- हम मलयालम वर्जन पहले रिलीज करेंगे, हिंदी वर्जन उसके बाद ही आएगी.

जीतु जोसेफ ने बताया कि यह केवल थ्रिलर नहीं, बल्कि एक फैमिली ड्रामा है. जॉर्जकुट्टी एक साधारण आदमी है, जो अपनी पत्नी रानी और दो बेटियों के लिए दुनिया से लड़ जाता है. पहली दो फिल्मों में हमने देखा था कि कैसे वह पुलिस को चकमा देता है. अब तीसरी में क्या होगा ये बात फिलहाल रहस्य ही है.

पहले दो पार्ट्स से अलग होगी दृश्यम 3
जीतू जोसेफ ने बताया कि दृश्यम 3 की कहानी पूरी तरह किरदारों की आंतरिक सच्चाई और उनकी जिंदगी की निरंतरता पर आधारित है. उन्होंने कहा, 'मेरी बनाई अब तक की एकमात्र फ्रेंचाइजी यही है. इसे लिखने का तरीका हमेशा ऑर्गेनिक रहा है, पार्ट 2 में भी यही किया था और तीसरे भाग में भी यही तरीका अपनाया है.'

उन्होंने उन दर्शकों की उम्मीदों पर भी प्रतिक्रिया दी, जो चाहते हैं कि यह फिल्म दृश्यम 2 से भी ज्यादा प्रभावशाली हो. जीतु ने कहा, 'बहुत लोगों ने कहा कि दृश्यम 2 की स्क्रिप्ट शानदार थी और अब उससे बेहतर उम्मीद है. लेकिन मैं सिर्फ ‘बेहतर’ लिखने के दबाव में कहानी नहीं गढ़ रहा. मेरी नजर सिर्फ जॉर्जकुट्टी और उसके परिवार पर है और इन छह-सात सालों में उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए होंगे.'

दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
तीन साल पहले दृश्यम 2 आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म के मलयालम वर्जन में मोहनलाल और हिंदी वर्जन में अजय देवगन ने काम किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में मोहनलाल के साथ मीना, सिद्धीक, आशा शरथ, एस्तेर अनिल और अंसिबा हसन भी नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED