शाहरुख खान (Shah rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे ड्रॉप 4 नाम दिया गया है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर में शाहरुख खान अपने 'पठान' और 'जवान' वाले लुक से अलग हटकर नजर आने वाले हैं. शाहरुख खान के जन्मदिन पर 'डंकी' का ड्रॉप 1 रिलीज किया गया था.
चार दोस्तों की कहानी है डंकी
3 मिनट 21 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत हार्डी यानी शाहरुख खान से होती है. जोकि अपने लोगों और अपनी मातृभूमि के किस्से सुनाता है. हार्डी के चार दोस्त हैं जो उसके लिए काफी मायने रखते हैं. सभी का सपना लंदन जाकर अपने परिवार को बेहतर जीवन देने का है. ट्रेलर में कुछ साधारण परिवार वाले लोगों के सरहद पार तक जाने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म की कहानी 25 साल पहले शुरू होकर, आज के दौर तक पहुंचती है. ट्रेन के नजारों के साथ शाहरुख की पहली ही झलक आपको शाहरुख की DDLJ की याद दिलाएगी.
21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर का अंत शाहरुख के ओल्डर अवतार की झलक से होता है, जो फैंस और ज्यादा जानने के लिए एक्साइटेड कर देता है. Dunki में Shahrukh khan के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. 'डंकी' का ट्रेलर तो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, फिल्म कैसी होगी ये 21 दिसंबर को पता चल जाएगा.