ट्रिब्यूट वीडियो में ईशा देओल ने शेयर की सनी, बॉबी और धर्मेंद्र की पहली पत्नी की तस्वीरें....कमेंट सेक्शन ऑफ किया

धर्मेंद्र जी के परिवार ने उन्हें एक खूबसूरत तरीके से अलविदा कहा है. खासकर उनकी बेटी ईशा देओल ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करके पापा को श्रद्धांजलि दी, जो देखते ही दिल छू जाता है.

ईशा देओल ने शेयर किया धर्मेंद्र जी का इमोशनल वीडियो
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले महान अभिनेता धर्मेंद्र जी अब हमारे बीच नहीं रहे. 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, जो उनके 90वें जन्मदिन से सिर्फ कुछ दिन पहले की बात है. अब उनके परिवार ने उन्हें एक खूबसूरत तरीके से अलविदा कहा है. खासकर उनकी बेटी ईशा देओल ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करके पापा को श्रद्धांजलि दी, जो देखते ही दिल छू जाता है. इस ट्रिब्यूट वीडियो में ईशा देओल ने सनी, बॉबी और धर्मेंद्र की पहली पत्नी की संग तस्वीरें भी शेयर की. साथ ही कमेंट भी बंद कर दिया.

ईशा देओल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक टचिंग वीडियो शेयर किया. इसमें धर्मेंद्र जी की शानदार फिल्मी करियर की यादें हैं, उनके रोमांटिक हीरो वाले दिन, एक्शन से भरपूर रोल और कॉमेडी के मजेदार सीन नजर आया. वहीं इस वीडियो में एक खास क्लिप है जिसमें दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अवॉर्ड सेरेमनी में धर्मेंद्र जी की तारीफ करते हैं. दिलीप साहब कहते हैं कि धर्मेंद्र कितने हैंडसम और टैलेंटेड हैं.

ईशा ने शेयर किया वीडियो
वीडियो का सबसे प्यारा हिस्सा थीं परिवार की तस्वीरें. फोटो में धर्मेंद्र जी अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ और उनके बच्चों सनी, बॉबी, विजेता व अजीता के साथ नजर आते हैं. इसके अलावा ईशा और अहाना के साथ पापा की गोद में खेलती बचपन की यादें, हेमा मालिनी के साथ रोमांटिक मोमेंट्स और पोते करण देओल के साथ दादाजी की मुस्कान.

वीडियो खत्म होता है उनकी आने वाली फिल्म 'इक्कीस' के सीन से और उनकी आवाज में वो खूबसूरत शायरी 'जिंदगी बिल्कुल इन बर्फ की तरह ही तो है... पल भर के लिए ठहरती है और पिघल जाती है. पर कम्बख्त जितनी देर रहती है बड़ी खूबसूरत लगती है...' ईशा ने कोई कैप्शन नहीं लिखा, हालांकि ईशा ने कमेंट्स ऑफ कर दिए थे.

दरअसल, 11 दिसंबर को हेमा मालिनी ने दिल्ली में अपनी बेटियों ईशा और अहाना के साथ प्रेयर मीट प्लान की थी. इस दौरान हेमा जी इमोशनल हो गईं, उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र जी हमेशा जमीन से जुड़े रहे. वहीं 27 नवंबर को मुंबई में सनी और बॉबी ने मीट रखी, जहां शाहरुख, सलमान जैसे स्टार्स आए थे.



कैसी थी धर्मेंद्र जी की जिंदगी
धर्मेंद्र जी पंजाब के एक साधारण गांव से निकलकर बॉलीवुड के सुपरस्टार बने. 'शोले' में वीरू, 'चुपके चुपके' में कॉमेडी, 'अनुपमा' में इमोशनल रोल, हर तरह के किरदार में वे छा गए. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्में कीं. हेमा जी के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट थी. धर्मेंद्र 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन आने वाला था.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED