Happu Ki Ultan Paltan Fame Yogesh Tripathi: कभी पेन बेचता था यह टीवी एक्टर... आज कमाते हैं 25 लाख रुपये महीना, खरीदे चार घर

योगेश त्रिपाठी अपने मशहूर किरदार हप्पू सिंह के लिए जाने जाते हैं, जो शो भाभीजी घर पर हैं में बेहद लोकप्रिय हुआ. इस किरदार की लोकप्रियता के बाद उन्हें अपना खुद का शो हप्पू की उलटन पलटन भी मिला.

Yogesh Tripathi
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

मुंबई की ग्लैमरस दुनिया हर साल हजारों नए कलाकारों को अपनी ओर खींचती है. हर कोई अगला अमिताभ बच्चन, गोविंदा या शाहरुख खान बनने का सपना लेकर यहां आता है, लेकिन बहुत कम लोग सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच पाते हैं. इन्हीं में से एक हैं योगेश त्रिपाठी, जो उत्तर प्रदेश से अपने सपनों की तलाश में मुंबई आए थे. आज वे टीवी के बड़े सितारों में गिने जाते हैं और महीने के करीब 24 लाख रुपये कमाते हैं.

योगेश त्रिपाठी अपने मशहूर किरदार हप्पू सिंह के लिए जाने जाते हैं, जो शो भाभीजी घर पर हैं में बेहद लोकप्रिय हुआ. इस किरदार की लोकप्रियता के बाद उन्हें अपना खुद का शो हप्पू की उलटन पलटन भी मिला. हाल ही में, सिद्धार्थ कानन के यूट्यूब चैनल पर योगेश ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की.

थिएटर से शुरुआत, 75 रुपये की नौकरी
मुंबई आने के बाद योगेश ने थिएटर में काम शुरू किया, जहां एक शो के लिए उन्हें सिर्फ 75 रुपये मिलते थे. कभी 150 रुपये में पेन बेचते, तो कभी 1500 रुपये में बैकग्राउंड आर्टिस्ट का काम करते. उनका पहला विज्ञापन 2007 में हिट हुआ, जिसके बाद उन्हें टीवी शो FIR में रोल मिला और प्रति एपिसोड 2800 रुपये मिलने लगे.

भाभीजी घर पर हैं से मिली पहचान
2015 में योगेश को भाभीजी घर पर हैं शो में हप्पू सिंह का रोल मिला, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. शुरुआती दिनों में उन्हें 8000 रुपये प्रतिदिन मिलते थे, लेकिन महीने में केवल 2-3 दिन की शूटिंग होती थी.

हिट हुआ किरदार, मिला अपना शो
हप्पू सिंह का किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि 2019 में चैनल ने योगेश को उनके किरदार पर आधारित अपना शो हप्पू की उलटन पलटन दे दिया. अब वे दोनों शो में काम करते हैं और 60,000 रुपये प्रतिदिन तक चार्ज करते हैं.

मासिक कमाई 24 लाख रुपये तक
टीवी शोज की लगातार शूटिंग की वजह से योगेश महीने में करीब 40 दिन की शिफ्ट करते हैं. हर शिफ्ट का अलग भुगतान मिलता है, जिसके चलते उनकी मासिक कमाई लगभग 24 लाख रुपये तक पहुंच गई है.

मुंबई में चार घरों के मालिक
योगेश ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए पॉडकास्ट में कहा, “जब मैंने मुंबई में शुरुआत की थी, तो CST स्टेशन पर चार रातें गुजारनी पड़ीं. तभी ठान लिया था कि चार घर खरीदूंगा, और आज मैं मुंबई में चार फ्लैट्स का मालिक हूं.” उन्होंने गर्व से बताया कि उन्होंने कभी किसी से उधार नहीं लिया और न ही कोई बैंक लोन.

20 साल की मेहनत से बनी पहचान
आज, टीवी इंडस्ट्री में 20 साल के सफर के बाद योगेश त्रिपाठी टीवी के बड़े सितारों में शुमार हैं. उनका संघर्ष और सफलता की कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है.

------------End---------------


 

Read more!

RECOMMENDED