Happy Birthday Anand Tiwari: टाटा टी के जागो रे एड से की थी शुरुआत, आज कर रहे हैं Netflix, Prime के प्रोजेक्ट्स को डायरेक्ट

Happy Birthday Anand Tiwari: 29 मई 1983 को जन्मे आनंद तिवारी की पहचान आज बेहतरीन डायरेक्टर और फिल्ममेकर के रूप में होती है. उन्होंने खुद को न सिर्फ अच्छे एक्टर, डायरेक्टर बल्कि बतौर लेखक भी साबित किया है.

Anand Tiwari (Left- Stil from YouTube Video, Right- Instagram)
निशा डागर तंवर
  • नई दिल्ली ,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • डॉक्टर परिवार में पले-बढ़े हैं फिल्ममेकर, एक्टर आनंद तिवारी
  • एड फिल्म्स से की थी करियर की शुरुआत, आज जाने-माने डायरेक्टर

टाटा टी का 'जागो रे' कैंपेन किसे याद नहीं है. अलग-अलग मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए समय-समय पर कंपनी ने अलग-अलग एड बनाए और सभी हिट रहे. पर आज बात टाटा टी की नहीं बल्कि वोटिंग के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बनाए गए एक एड की है, जिसमें एक युवा लोगों को सिनेमा के बाहर वोट करने के लिए प्रोत्साहित करता हुआ नजर आता है. 

आप में बहुत ही कम लोग यह जानते होंगे कि इस चंद सेकेंड्स के एड में नजर आने वाला यह युवा और कोई नहीं बल्कि आज के मशहुर डायरेक्टर और फिल्ममेकर, आनंद तिवारी हैं. जी हां, आज Netflix की Love Per Square Foot, Bandish Bandits, Feels like Ishq जैसे प्रोजेक्ट्स डायरेक्ट करने वाले आनंद तिवारी की शुरुआत बहुत छोटी थी. 

आज आनंद अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. और आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं इस एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और फिल्ममेकर की सक्सेस स्टोरी. 

डॉक्टर परिवार में पले-बढ़े 

आपको यह जामकर शायद हैरानी हो कि आनंद तिवारी मुंबई के माटुंगा में एक डॉक्टर परिवार में पले-बढ़े हैं. लेकिन फिर भी लोगों की सोच से परे हटकर उन्होंने डॉक्टर बनने की बजाय आर्ट, थ्येटर और सिनेमा की राह पकड़ी. उन्होंने लोकल लेवल पर गणपति और नवरात्रि उत्सवों में मराठी रंगमंच में छोटी भूमिकाओं में अभिनय करना शुरू किया. 

उन्होंने 2004 में मुंबई विश्वविद्यालय से मास मीडिया में अपनी पढ़ाई पूरी की. साल 2008 में आनंद ने टीवी कमर्शियल्स से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने सिर्फ टाटा ची ही नहीं बल्कि सिटी बैंक, जेट एयरवेज, तनिष्क जैसी कंपनियों के एड फिल्म्स में काम किया. 

हॉलीवुड फिल्म में मिला मौका 

एड फिल्म्स के साथ-साथ आनंद थियेटर भी करने लगे और 2008 में ही उन्हें स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म में छोट-सा रोल मिला. इसके बाद उन्हें उडान, काइट्स, आयशा, गो गोवा गोन जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. आनंद अच्छे एक्टर हैं, इसलिए उनके काम को हमेशा सराहना मिली.  

साल 2010 में उन्हें हॉलीवुड फिल्म, फेयर गेम में काम करने का मौका मिला और इस फिल्म को  Cannes Film Festival में ऑफिशियल एंट्री मिली थी. इसके अलावा वह फाइंडिंग फैनी, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, छपाक और नेल पॉलिश जैसी फिल्मों में भी नजर आए हैं. 

डायरेक्शन ने दी नई पहचान 

योर स्टोरी को एक इंटरव्यू में आनंद ने बताया कि वह जिस भी फिल्म में एक्टिंग करते थे, उसमें डायरेक्शन में भी मदद करने लग जाते थे. उनके एक नाटक, The President is Coming पर फिल्म बनी और इस फिल्म के लिए आनंद असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) थे. 

साल 2012 में, फिल्म बर्फी के लिए अनुराग बसु के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने, अमृतपाल के साथ मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी, स्टिल एंड स्टिल मीडिया कलेक्टिव की शुरुआत की. 

वेब सीरीज में हासिल की कामयाबी 

साल 2015 में आनंद को Y Films की वेब सीरीज Bang Baja Baarat का निर्देशन करने का मौका मिला. इस सीरीज को लोगों से अच्छा रेस्पॉन्स मिला. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने Love per Square Foot फिल्म का डायरेक्शन किया. इस फिल्म को Netflix ने रीलीज किया और फिल्म हिट रही. 

आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी भी आनंद ने लिखी है. उन्होंने 2010 में एक्टर सुमित व्यास के साथ मिलकर यह कहानी लिखी थी. पहले आनंद इस फिल्म को थियेटर में रीलीज करना चाहते थे पर उन्होंने इसका फाइनल कट नेटफ्लिक्स को भेजा और फिल्म को ऑनलाइन रीलीज करने का एप्रुवल मिल गया. 

इसके बाद, 2020 में आनंद ने Bandish Bandits वेब सीरीज को डायरेक्ट और प्रॉड्यूस किया. इस सीरीज को क्रिटिक्स ने 2020 के बेस्ट इंडियन टेलीविजन शोज में से एक के रूप में लिस्ट किया. साथ ही, इस सीरीज को बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी सहित सात फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था. कुछ समय पहले उन्होंने Feels Like Ishq के 'Star Host' एपिसोड को डायरेक्ट किया. 

 

Read more!

RECOMMENDED