इस सिंगर के लिए इन बुलंदियों को छुना इतना आसान नहीं था. ऐसा भी समय था जब इन्हें सोनू निगम ने एक्स फैक्टर रियलिटी शो से बाहर कर दिया था, क्योंकि उन्हें जुबिन की आवाज पसंद नहीं आई थी. इन्हें एक नहीं बल्कि कई बार रिजेक्शन का मुंह देखना पड़ा था लेकिन, इन्होंने हार नहीं मानी. खुदपर काम किया और सबको दिखा दिया की आपकी मेहनत कभी जाया नहीं जाती है. हम बात कर रहे हैं बर्थबॉय जुबिन नौटियाल की.
भारत के राइजिंग स्टार जुबिन नौटियाल पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के देहरादून जिले से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने बहुत छोटे लेवल से गानों की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं उन्हें कई बार हार का भी सामना करना पड़ा. यह वही सिंगर हैं, जिन्हें कभी सोनू निगम ने एक्स फैक्टर रियलिटी शो से बाहर कर दिया था लेकिन. आज इसी आवाज ने पूरी दुनिया को दिवाना बना रखा है.
गिरने के बाद मजबूती के साथ खड़े हुए जुबिन
हारने के बाद अक्सर इंसान जब उठता है तो उसका कुछ कर दिखाने का जुनून भी उतना ही बढ़ जाता है. ऐसे ही जुबिन भी जब कई बार हारे तो उठने के बाद उन्होंने सभी को दिखा दिया की वह इस बार मजबूती के साथ खड़े होंगे. यही वजह है कि आज देश भर के लोग उनके गानों को सुनते और गुनगुनाते हैं.
जुबिन महज 17 साल की उम्र में ही सिंगर बनने के लिए मुंबई आ गए थे. उन्होंने कई रियलिटी शो के लिए ट्राय किया लेकिन, शुरुआत में उन्हें किसी ने भी शो का हिस्सा नहीं बनाया, जिसके बाद वह अपने शहर देहरादून वापस लौट गए. खुद पर काम किया. कड़ी मेहनत के साथ रियास किया. फिर जब दोबारा मुंबई लौटे तो उनके कई गाने हिट गए.
उनकी मेहनत इतनी रंग लाई की, जिस शो से उन्हें निकाला गया था वह बतौर गेस्ट बनकर उस शो में पहुंचे. मुंबई के शुरुआती दिनों में ही उनकी मुलाकात एआर रहमान से हो गई थी. उन्होंने ने ही जुबिन को रियाज करने के लिए वापस भेजा था.
फिल्म सोनाली केबिल के गाने से मिली पहचान
जुबिन को फिल्म सोनाली केबिल के एक मुलक गाने से लोगों ने पहचानना शुरू किया. उनका गाना लोगों को काफी पसंद आया. इसी गाने ने उन्हें स्टार बना दिया. अब बॉलीवुड के कई ऐसे गाने हैं जिन्हें जुबिन ने आवाज दी है और अब उनके सभी गाने सुपरहिट होते हैं.
ये भी पढ़ें :