Happy Birthday Mukesh Bhatt: खूब चर्चाएं बटोर चुके है बॉलीवुड को हिट फिल्में देने वाले मुकेश भट्ट के ये बयान

कई हिट फिल्में दे चुके मुकेश भट्ट आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुकेश ने अपनी फिल्मों के अलावा कई ऐसे बयान दिेए हैं जिसको लेकर खूब बातें हुई हैं.

Mukesh Bhatt
नाज़िया नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • मुकेश भट्ट आज अपना 70वां बर्थडे मना रहे हैं
  • कई शानदार फिल्में दें चुके हैं मुकेश भट्ट

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के भाई मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) आज अपना 70 वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुकेश भट्ट ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. मुकेश के फिल्मी करियर को छोड़ दें तो मुकेश भट्ट अपने विवादित बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं. चाहे वो महिलाओं को लेकर कोई बयान हो या राष्ट्रगान को लेकर उनका बयान हो. मुकेश के तमाम बयानों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरूआत की थी.  उनकी पहली फिल्म 'जुर्म' थी, जो 1990 में रिलीज हुई थी. फिल्म में विनोद खन्ना ने बतौर एक्टर काम किया था. आज उनके 70 वें बर्थडे पर उनके कुछ ऐसे ही बयानों से रूबरू होते हैं. 

सनी लियोनी को लेकर बयान 

जब सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था तब मुकेश भट्ट ने एक बयान दिया था "वो ये कि 'जब सनी की फिल्में सिनेमाघरों में दिखाई जाती हैं, तो उनमें राष्ट्रगान नहीं बजाया जाना चाहिए. 

महिलाओं को लेकर विवादित बयन

हार्वे वेनस्टेन, केविन स्पेसी, डस्टिन हॉफमैन, वुडी एलन जैसे हॉलीवुड कलाकारों पर जब महिलाओं के शोषण का आरोप लगा तो मुकेश भट्ट ने एक बड़ा ही अजीब बयान देते हुए कहा कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. हम किसी के ऑफिस के बाहर कोई पुलिस नहीं बैठा सकते. साथ ही मुकेश ने ये भी कहा था कि मैं ये नहीं कर रहा कि पुरुष महिलाओं का शोषण नहीं करते हैं, लेकिन आज के समाज में महिलाएं उतनी सीधी नहीं होती जितनी दिखती हैं. कुछ महिलाएं बहुत चालाक होती हैं. 

महेश बाबू को लेकर बयान

हाल ही में महेश बाबू ने हाल ही में एक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता है. महेश बाबू के इस बयान पर बॉलीवुड में तो हंगामा मचा ही था. इस बयान पर मुकेश भट्ट ने महेश बाबू पर पलटवार करते हुए कहा था कि महेश बाबू एक बहुत ही कामयाब अभिनेता हैं लेकिन अगर उन्हें लगता है कि बॉलीवुड उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकता, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. 

वहीं फिल्मी करियर की बात करें तो मुकेश भट्ट ने जलेबी, आशिकी 3, बेगम जान, हमारी अधूरी कहानी, मर्डर जैसी शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं.

इन फिल्मों का नाम अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड 
दिल है कि मानता नहीं - दिल है कि मानता नहीं- 1992- फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मूवी

गुलाम- 1999 - फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मूवी

राज- 2003- फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मूवी

मर्डर- 2005- जी सिने अवार्ड


 

Read more!

RECOMMENDED