'मिर्जापुर' वेब सीरीज देखने वालों को विलेन बीना त्रिपाठी का किरदार तो याद ही होगा. कालीन भईया की पत्नी बीना ने अपने शातिर दिमाग से त्रिपाठी परिवार को धूल चटाई थी. इस किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल इस सीरीज के बाद लोकप्रियता की बुलंदियों तक पहुंची थी. हालांकि, ऐसा नहीं कि इससे पहले उन्होंने काम नहीं किया था. इससे पहले भी रसिका ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं. अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने एक दशक पहले मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था. आज वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. 17 जनवरी 1985 को जमशेदपुर में जन्मीं रसिका आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. रसिका के जन्मदिन पर आइए जानते हैं ऊनसे जुड़ी कुछ सुनी-अनसुनी बातें.
वैसे तो रसिका ने तकरीबन 15 फिल्में, 8 वेब सीरीज और कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. मगर उन्हें असली पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर से मिली है. मिर्जापुर 1 और मिर्जापुर 2 में बीना त्रिपाठी के दमदार किरदार से उन्होंने सभी के दिलों को जीत लिया है. रसिका दुग्गल ने एक्टिंग में अपने कैरियर की शुरुआत करने से पहले 2004 में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ वूमन से मैथ में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली. इसके बाद रसिका ने सोफिया पॉलिटेक्निक से पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया. उनकी पहली नौकरी एक प्रोजेक्ट में रिसर्च असिस्टेंट की थी. अभिनय में रुचि के कारण उन्होंने पुणे के एफटीआईआई से एक्टिंग में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया. रसिका की शादी अभिनेता मुकुल चड्ढा से हुई है.
बीना त्रिपाठी के किरदार से मिली अलग पहचान
रसिका दुग्गल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बॉलीवुड फिल्म से की. फिल्म अनवर में उन्होंने चरित्र किरदार निभाए. साल 2008 में उन्होंने फिल्म तहान की. रसिका ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर TVF की सीरीज Humorously Yours से कदम रखा था. इस सीरीज के बाद रसिका मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी के किरदार में नजर आईं, जिससे उन्हें एक अलग पहचान मिली. इसके बाद रसिका के पास कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर आना शुरू हो गए. वो मेड इन हेवन, दिल्ली क्राइम और आउट ऑफ लव वेब सीरीज में नजर आई थीं. उन्होंने नो स्मोकिंग, हाईजैक, थैंक्स मां, औरंगजेब, किस्सा, मंटो और लूटकेस जैसी फिल्मों में काम किया. उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके निभाए कुछ पॉपुलर किरदार.
किस्सा- ये रसिका दुग्गल की ब्रेक आउट फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में रसिका भारत की आजादी के बाद की एक पंजाबी लड़की के किरदार में नजर आईं थी.
मंटो- यह फिल्म लेखक सादत हसन मंटो के जीवन पर आधारित थी और रसिका उनकी वाइफ सफिया के रोल में नजर आयी थीं.
मिर्जापुर- रसिका मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी के किरदार में नजर आयी थीं. अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से एक बार फिर रसिका ने लोगों के दिलों को जीत लिया.
हामिद- इस फिल्म में रसिका दुग्गल एक युवा मां के किरदार में नजर आईं थीं जो कश्मीर के तनावपूर्ण माहौल में पति के खो जाने के बाद अपने बच्चे को अकेले पालती है.
दिल्ली क्राइम- रसिका एक युवा पुलिस अफसर नीती सिंह के किरदार में नजर आईं थीं. ये सीरीज विवादास्पद निर्भया रेप केस की स्टोरी लाइन पर आधारित थी.