Happy Birthday Varun Dhawan: शोला और शबनम फिल्म के सेट पर दिव्या भारती ने बनाया था वरुण के लिए ऑमलेट

Happy Birthday Varun Dhawan: बद्रीनाथ की दुल्हनिया फेम वरुण धवन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. जल्द ही वह फिल्म भेड़िया में दिखाई देंगे, जिसमें अभिनेता अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में होंगे.

Happy Birthday Varun Dhawan (Photo: Twitter)
निशा डागर तंवर
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • 35 साल के हुए वरुण धवन
  • फिल्म भेड़िया में आएंगे नजर

अभिनेता वरुण धवन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन ने पिछले 10 सालों में कई हिट फिल्में दी हैं.  

वरुण बचपन से ही फिल्मी दुनिया के बेहद करीब रहे हैं. आपको बता दें कि वरुण फिल्म निर्माता डेविड धवन के छोटे बेटे हैं. इसलिए उनके पास बचपन की बहुत सी ऐसी कहानियां हैं जिन्हें हर कोई जानना चाहेगा. 

11 साल की उम्र में लगाया पुलिस को फोन 

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया था कि वह लगभग 11 साल के होंगे तो उन्होंने एक बार 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुलाया. ऐसा करने की वजह कोई शरारत या बदमाशी नहीं बल्कि किसी की मदद करना था. 

इस बारे में वरुण ने कहा था कि जिस बिल्डिंग में उस समय उनका परिवार रहता था, वहां एक घर से आवाजें आ रही थीं. वरुण उस समय घर में अकेले थे. पर उन्होंने अंदाजा लगा लिया कि मामला घरेलू हिंसा का है. 

उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. वरुण का कहना है कि उन्होंने अपने पापा से ज्यादा अपनी मां से सीखा है. उनके लिए उनकी मां दुनिया की सबसे मजबूत औरत है. इसलिए वह किसी महिला के साथ गलत नहीं होने दे सकते हैं. 

जब दिव्या भारती ने बनाया ऑमलेट  

वरुण ने एक इंटरव्यू में दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती से जुड़ा किस्सा बताया था. दिव्या भारती ने शोला और शबनम की शूटिंग के दौरान उनके लिए एक ऑमलेट बनाया था. 

दिव्या भारती स्टारर-शोला और शबनम जनवरी 1992 में रिलीज़ हुई थी. इसमें गोविंदा, गुलशन ग्रोवर, आलोक नाथ, मोहनीश बहल, बिंदु और अनुपम खेर जैसे अभिनेता थे. 1987 में जन्मे वरुण इस फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब 4 साल के थे. 

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान वरुण से पूछा गया कि अगर आप 80 या 90 के दशक में वापस जा सकते हैं, तो आप किन तीन अभिनेत्रियों के साथ अभिनय करेंगे. उन्होंने सबसे पहले दिव्या भारती, फिर करिश्मा कपूर और फिर जूही चावला का नाम लिया.

इस दौरान उन्होंने बताया कि एक बार वह शोला और शबनम फिल्म के सेट पर अपने पापा के साथ गए थे. उन्हें भूख लगने लगी तो वह रोने लगे. ऐसे में, दिव्या भारती ने उनके लिए ऑमलेट बनाया. यह वरुण की सबसे अच्छी यादों में से एक है. 

आपको बता दें कि वरुण आखिरी बार 2020 की फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आए थे. हालांकि आने वाले समय में उनकी कई फिल्में रीलीज होंगी जिनमें भेड़िया, जुग जुग जियो आदि शामिल हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED