मुंबई में हुई रोशन परिवार की शादी इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही है जिसका कारण खुद ऋतिक रोशन बन रहे हैं. दरअसल एक्टर ऋतिक रोशन अपने कजिन ईशान रोशन की शादी में अपने परिवार के साथ देखे गएं और इस खास मौके पर उन्होंने अपनी मौजूदगी से इवेंट को एक यादगार शाम में बदल दिया. वहीं शादी के जश्न में ऋतिक अपने दोनों बेटों ह्रेहान और हृदान के साथ डांस फ्लोर पर नजर आए, जिसका वीडयो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तीनों की जोड़ी और डांस मूव्स एक जैसे नजर आएं. वहीं ऋतिक साथ गर्लफ्रेंड सबा आजाद, कजिन पश्मीना रोशन और भांजी सुरनिका सोनी भी मौजूद थीं.
'Like Father, Like son'वायरल हुआ डांस वीडियो
शादी से जुड़ा डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जो फैंस को भी खुब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन अपने बेटे के साथ मशहूर गाने 'इश्क तेरा तड़पावे' पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे, जबकि उनके बेटे ट्रेंडी कपड़ों में काफी कॉन्फिडेंट दिखे. तीनों का डांसिंग मूव्स लोगों को खुब पसंद आ रहा है और पिता और बेटों की यह बॉन्डिंग देखकर ऋतिक के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
फैंस ने लुटाया प्यार
इस डांस परफॉर्मेंस को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन तानों की जमकर तारीफ की. कई लोगों ने ऋतिक को 'कूल डैड' कहा, तो वहीं कुछ ने उनके बेटों के डांस स्टेप्स की भी सराहना की और लिखा 'लाइक फादर, लाइक संन्स'. जिसके साथ यह परफॉर्मेंस शादी की और 2025 के जाते-जाते साल की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक बन गई है. वहीं तीनों के धमाकेदार डांस वीडियो पर लगातार लाइक्स और कमेंट्स बढ़ते जा रहे हैं.
प्री-वेडिंग फंक्शन में भी दिखी फैमिली बॉन्डिंग
इससे पहले ऋतिक रोशन अपने कजिन के प्री-वेडिंग इवेंट में भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अपने बेटों के साथ नजर आए थे. इस दौरान ऋतिक पैपराजी से भी बातचीत करते दिखे, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. प्री-वेडिंग इवेंट के लिए ऋतिक ने पेस्टल रंग का कुर्ता पहना था, जिसमें वह बेहद स्मार्ट लग रहे थे. वहीं सबा आजाद इस मौके पर पीले रंग के आउटफिट में नजर आईं थी, जिसे उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ पहना था. उनका लुक सादा लेकिन बेहद खूबसूरत था. वहीं ऋतिक के दोनों बेटे ह्रेहान और हृदान मैचिंग कुर्ता पहने हुए थे. ऋतिक ने पूरे परिवार और गर्लफ्रेंड के साथ में पोज दिए और तस्वीरें क्लिक कराईं.