एक्ट्रेस समीरा रेड्डी की कहानी बहुत से लोगों के लिए प्रेरणादायक है. वह अक्सर बताती हैं कि बचपन और शुरुआती युवावस्था में वह काफी शर्मीली थीं. मोटी, चश्मा लगाए और अपनी ग्लैमरस बहनों की तुलना में साधारण दिखने वाली समीरा खुद को परिवार की “अग्ली डकलिंग” (बदसूरत बत्तख) कहती थीं. लेकिन धीरे-धीरे उनका आत्मविश्वास बढ़ा.
कॉरपोरेट करियर से फिल्मों तक
समीरा का करियर शुरू में बिल्कुल अलग दिशा में था. वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थीं. उनकी दुनिया कॉरपोरेट जॉब तक ही सीमित थी. लेकिन जब ग़ज़ल गायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो “और आहिस्ता” में उन्हें मौका मिला, तो उनकी ज़िंदगी ने नया मोड़ लिया और फिल्मी दुनिया के दरवाज़े उनके लिए खुल गए.
भारत की पहली अभिनेत्री जिनका अपना वीडियो गेम बना
साल 2006 में समीर रेड्डी ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की. वह पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं जिनका अपना मोबाइल वीडियो गेम लॉन्च हुआ – “Sameera: The Street Fighter.” इसमें उन्होंने एक योद्धा राजकुमारी का किरदार निभाया. उस दौर में बॉलीवुड और गेमिंग का मेल लगभग नामुमकिन था, इसलिए यह एक बड़ी और नई पहल मानी गई.
कई भाषाओं में किया काम
समीरा ने हिंदी ही नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया. कई भाषाएं जानने और अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद उन्होंने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखा. जहां कई सितारे मीडिया की चकाचौंध में रहना पसंद करते हैं, वहीं समीर ने हमेशा सादगी और दूरी बनाए रखी.
बॉडी पॉज़िटिविटी की सपोर्टर
समीरा रेड्डी आज महिलाओं के लिए आत्मविश्वास और आत्म-प्रेम की मिसाल हैं. उन्होंने खुले तौर पर बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद उनका वज़न 102 किलो तक पहुंच गया था. इस दौरान उन्होंने डिप्रेशन का सामना भी किया. लेकिन उन्होंने खुद को स्वीकारना सीखा और अब सोशल मीडिया पर हमेशा यह संदेश देती हैं कि हर महिला को खुद से प्यार करना चाहिए, न कि अवास्तविक सुंदरता के दबाव में आना चाहिए.
---------End-----------