इंस्टाग्राम ने अपने रील्स में दो नए फीचर जोड़े हैं. टेक्स्ट टू स्पीच और वॉइस इफेक्ट. टिक टॉक पर ये फीचर पहले से था लेकिन अब इंस्टाग्राम पर भी लोगों को इस फीचर की सुविधा मिल सकेगी. टिक टॉक को मात देने की दौड़ में इंस्टाग्राम ने यह नए फीचर को लाया है. शॉर्ट वीडियो की बात की जाए तो इंस्टाग्राम रील बनाने वाले को बोनस भी देता है.
लो विजन वाले लोगों के लिए नए फीचर मददगार
इंस्टाग्राम का नया टेक्स्ट टू स्पीच फीचर नेत्रहीन और लो विजन वाले लोगों को इंस्टाग्राम चलाने में मदद करेगा. रोबोट जैसी आवाजें इंस्टाग्राम पर बेहद पॉपुलर हैं. रोबोट की आवाज देने वाली एक महिला ने कंपनी पर कॉपीराइट का मुकदमा कर दिया है. मुकदमा दायर होने के बाद टिक टॉक ने इस फीचर से महिला की आवाज हटा दी है.
क्रिएटर्स इस फीचर का इस्तेमाल अपनी सुविधा के लिए ही नहीं बल्कि अपने कंटेंट मजेदार तरीके से बताने के लिए भी कर सकते हैं. ये फीचर आपको रील्स कैमरा के टेक्स्ट टूल में मिल जाएगा. आप अपने वीडियो को रिकॉर्ड या अपलोड करने के बाद ऐड टेक्स्ट पर जाएंगे, वहां एक टेक्स्ट बबल आएगा जिससे आप अपने मनचाहे समय पर टेक्स्ट को स्क्रीन पर दिखा सकते हैं. आवाज चुनने के लिए वहां दो ऑप्शन हैं.