Jawan box office collection day 1: सारे रिकॉर्ड चकनाचूर! 'जवान' ने गाड़ा कमाई का झंडा, पहले दिन 120 करोड़ कमाकर शाहरुख की फिल्म ने रचा इतिहास

शाहरुख खान स्टारर जवान ने पहले दिन दुनिया भर में 128 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग डे है.

Jawan Box Office Collection day 1
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • 'जवान' को जन्माष्टमी पर रिलीज़ करने का फायदा मेकर्स को मिला.
  • 'जवान' का फीवर लोगों के दिमाग से उतर नहीं रहा.

Shahrukh Khan की Jawan हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. बड़े पर्दे पर शाहरुख का ऐसा सिक्का चला है कि उन्होंने ओपनिंग में अपनी ही फिल्म पठान के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. जवान का पहले दिन का कलेक्शन ही 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. शाहरुख खान का स्टारडम इसकी मुख्य वजह है. इसके अलावा एक वजह ये भी है कि फिल्म में साउथ के नामी-गिरामी स्टार्स ने काम किया है.

पहले ही दिन 120 करोड़ का कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म जवान पहले दिन 75 करोड़ की कमाई के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. जवान ने पहले दिन लगभग 75 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से लगभग 65 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से आए हैं, बाकी 10 करोड़ रुपये तमिल और तेलुगु वर्जन से हैं. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

शाहरुख ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड

जवान पहले दिन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच सकता है. शाहरुख की ही फिल्म 'पठान' ने इस साल की शुरुआत में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए, फिल्म ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पठान का ओवरऑल कलेक्शन 543 करोड़ रुपये रहा है. 

वीकेंड में कर सकती है 300 करोड़ का कलेक्शन

इंडिया में जवान की पहले दिन की ऑक्यूपेंसी 58% रही. रात के शो में 69% और सुबह के शो में 54% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. कुल मिलाकर फिल्म की शुरूआत शानदार रही है...तो फैंस का जोश हाई है. आनेवाले दिनों में खासकर वीकेंड में इसका कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है.

इप्रेसिव लगे विजय सेतुपति

जवान को एटली ने डायरेक्ट किया है. इसमें शाहरुख के अपोजिट नयनतारा हैं. इसके अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, संजय दत्त, लहर खान और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनाई गई है. शाहरुख ने फिल्म में डबल रोल किया है. दीपिका पादुकोण और नयनतारा ने भी अपने किरदार शानदार तरीके से निभाए हैं. संजय दत्त एक अच्छा सरप्राइज हैं और विलेन के तौर पर विजय सेतुपति भी इप्रेसिव लगे हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED