देशभक्ति की भावना से भरी फिल्म 'बॉर्डर 2' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना ली है. 23 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी यह वॉर ड्रामा फिल्म अब 2026 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है. शुरुआती एक हफ्ते में ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए दर्शकों का भरोसा जीत लिया है.
पहले हफ्ते में दमदार कमाई
रिलीज के सात दिन पूरे करते-करते बॉर्डर 2 का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 224 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती दिनों में तेज रफ्तार दिखाई, जिसका फायदा इसे वीकेंड और सोमवार को साफ तौर पर मिला.
भारत में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ फिल्म ने विदेशी बाजारों में भी अच्छा कारोबार किया है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' की कुल कमाई 328.27 करोड़ रुपयों तक पहुंच चुकी है. इसी के साथ फिल्म ने आधिकारिक तौर पर तो 300 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है.
इक हफ्ते का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी फिल्मों को छोड़ा पीछे
2026 की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर जिस फिल्म का दबदबा दिख रहा था, उसे भी बॉर्डर 2 ने पीछे छोड़ दिया है. मजबूत कहानी, देशभक्ति से जुड़ा विषय और दर्शकों की भावनात्मक जुड़ाव ने फिल्म को लगातार मजबूती दी हुई है.
आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है कमाई
फिल्म को मिल रही पॉजिटिव रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वीकेंड में भी बॉर्डर 2 की कमाई में इजाफा जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें