Mahhi Vij and Jay Bhanushali Confirm Divorce: 14 साल के प्यार का हुआ अंत... इतने सालों बाद माही विज और जय भानुशाली ने किया तलाक का फैसला

माही विज और जय भानुशाली के शादी के 14 साल बाद तलाक की खबर ने उनके फैंस को इमोशनल कर दिया है.

Mahhi Vij and Jay Bhanushali Confirm Divorce
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

Mahhi Vij and Jay Bhanushali Confirm Divorce after 14 years of marriage टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली ने आखिरकार अपने तलाक की पुष्टि कर दी है. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है, जिससे उनकी करीब 14 साल पुरानी शादी का चैप्टर खत्म हो गया. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस इमोशनल हो गए, क्योंकि लंबे समय तक इंडस्ट्री में माही और जय को एक पावर, समझदार और खुशहाल जोड़ी के तौर पर देखा जाता रहा है.

दोनों की मुलाकात
माही विज और जय भानुशाली की मुलाकात टीवी इंडस्ट्री में काम के दौरान हुई थी. दोस्ती से शुरू हुआ उनका रिश्ता प्यार में बदला और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों ने कई रियलिटी शोज और पब्लिक अपीयरेंस में साथ नजर आकर कपल गोल्स भी दिए. सोशल मीडिया पर भी उनकी बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रही.

तीन बच्चों के माता-पिता हैं माही विज और जय भानुशाली
जहां तक परिवार की बात है, माही और जय तीन बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी बेटी तारा का जन्म साल 2019 में हुआ था, जबकि उससे पहले दोनों ने दो बच्चों, खुशी और राजवीर को गोद लिया था. कपल हमेशा यह कहते रहे हैं कि उनके लिए सबसे पहली प्राथमिकता उनके बच्चे हैं, और इसी सोच के साथ उन्होंने अब अलग होने का फैसला भी लिया है.

कुछ महीनों पहले भी अलग होने की आई थी अफवाह
दरअसल, पिछले काफी समय से माही और जय के रिश्ते को लेकर अलग होने की अफवाहें चल रही थीं. सोशल मीडिया पर दोनों का साथ कम दिखना और एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट न करना इन चर्चाओं को हवा देता रहा. हालांकि, जब इससे पहले तलाक की खबरें सामने आई थीं, तब माही और जय ने इन्हें सिर्फ अफवाह बताया था और साफ कहा था कि वह साथ हैं और अपने रिश्ते को निजी रखना चाहते हैं.

अब दोनों ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने तलाक के फैसले की जानकारी फैंस को दी. अपने मैसेज में उन्होंने बताया कि वह दोनों जिंदगी के इस सफर में अलग-अलग रास्तों पर चलने का चुनाव कर रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे के लिए सम्मान, समर्थन और दोस्ती बनी रहेगी. उन्होंने यह भी साफ किया कि इस फैसले के पीछे कोई नकारात्मकता नहीं है. न ही किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराया है.

माही और जय ने खास तौर पर यह कहा कि उनके बच्चों तारा, खुशी और राजवीर की भलाई उनके लिए सबसे ऊपर है. वे अलग होने के बावजूद मिलकर बच्चों की परवरिश करेंगे और जिम्मेदार माता-पिता बने रहेंगे. उनके इस बयान में तलाक की कोई खास वजह नहीं बताई गई है, बल्कि उन्होंने आपसी सहमती से तलाक का फैसला किया है. उन्होंने फैंस और मीडिया से भी अपील की है कि इस फैसले को ड्रामा या विवाद की नजर से न देखा जाए और उनकी निजी जिंदगी का सम्मान किया जाए. माही और जय का कहना है कि वे आगे भी एक-दूसरे का सम्मान करेंगे और बच्चों के लिए एक मजबूत टीम बने रहेंगे.

Read more!

RECOMMENDED