Mandar Chandwadkar Birthday: तारक मेहता से मिली ऐसी पॉपुलैरिटी, असली नाम भी भूल गए लोग, जानिए भिड़े मास्टर के बारे में रोचक बातें

गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी यानी 'आत्माराम तुकाराम भिड़े' का आज जन्मदिन है. एक्टर मंदार चंदवादकर पिछले 14 साल से ये रोल निभा रहे हैं. ये किरदार अब इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोग उन्हें भिड़े मास्टर कहकर ही पुकारते हैं.

Mandar Chandwadkar
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • इंजीनियर थे भिड़े मास्टर
  • 14 साल से शो में कर रहे काम

कभी-कभी कोई किरदार इतना लोकप्रिय हो जाता है कि लोग उस किरदार को निभाने वाले एक्टर का असली नाम भूलकर स्क्रीन नाम से ही बुलाने लगते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर भिड़े मास्टर के साथ. जीहां गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी यानी 'आत्माराम तुकाराम भिड़े' का आज जन्मदिन है.

14 साल से तारक मेहता शो में काम कर रहे भिड़े
लोगों के साथ अच्छा आचरण रखने वाले भिड़े छोटी-छोटी बातों पर घबरा जाते हैं लेकिन हर काम नियम से करना पसंद करते हैं. वो न झूठ बोलते हैं न हीं बर्दाश्त करते हैं और यही आत्माराम तुकाराम भिड़े की पहचान है. अपने स्कूटर सखाराम को वो अपने घर का चौथा सदस्य मानते हैं. एक्टर मंदार चंदवादकर पिछले 14 साल से ये रोल निभा रहे हैं. ये किरदार अब इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोग उन्हें भिड़े मास्टर कहकर ही पुकारते हैं. ये तो बात हुई भिड़े के किरदार की. अब बात करते हैं मंदार चंदवादकर की असल जिंदगी के बारे में.

 

मैकेनिकल इंजीनियर थे मंदार चंदवाकर
मुंबई में जन्में मंदार चंदवाकर की पढ़ाई-लिखाई भी यहीं हुई. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वे दुबई चले गए. बाद में एक्टिंग में रुचि की वजह से वे इंडिया लौट आए और अपना पैशन फॉलो करने लगे. उन्होंने करीब आठ साल तक मराठी नाटकों में काम किया. साल 2008 में उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अभिनय करने का मौका मिला और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. तब से लेकर वे इस सीरियल में काम कर रहे हैं. 

भिड़े नाम से आता है बिल
एक इंटरव्यू में मंदार ने बताया था कि उनके घर का बिजली और किराना का बिल भी मिस्टर भिड़े के नाम से ही आते हैं. मंदार की पत्नी का नाम स्नेहल है और वो भी एक्टर हैं. उनका एक पार्थ नाम का बेटा है. मंदार को एक एपिसोड के लिए करीब 40 हजार रुपये मिलते हैं. तारक मेहता में उनका किरदार बेहद पॉपुलर है. जेठालाल से उनकी नोकझोक को फैंस टीवी पर देखना खूब पसंद करते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED