हो गया कंफर्म! इस बार बिग बॉस 16 के घर में एंट्री लेने वाले हैं ये 14 कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16’ का ग्रैंड प्रीमियर दो दिन होगा. 1 और 2 अक्टूबर को रात 9.30 बजे से कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस बार कौन से सेलेब्स शो में धमाल मचाने को तैयार हैं.

बिग बॉस 16
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • बिग बॉस 16 की स्ट्रीमिंग वूट और एमएक्स प्लेयर एप पर होगी.
  • बिग बॉस 16’ का ग्रैंड प्रीमियर दो दिन होगा.

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस में ऐसे सेलेब्रिटीज की एंट्री हुई है जो किसी न किसी वजह से चर्चा में रह चुके हैं. बिग बॉस 16’ का ग्रैंड प्रीमियर दो दिन होगा. 1 और 2 अक्टूबर को रात 9.30 बजे से कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस बार कौन से सेलेब्स शो में धमाल मचाने को तैयार हैं.

साजिद खान
फराह खान के भाई, लोकप्रिय टीवी होस्ट और फिल्म हाउसफुल के निर्देशक साजिद खान बिग बॉस के घर में एंट्री लेने जा रहे हैं. साजिद Me too आरोपों के कारण भी चर्चा में आये थे. अब उन्हें सलमान खान के शो में अपनी रियल पर्सनैल्टी दिखाने का मौका मिलने वाला है. 

टीना दत्ता 
उतरन फेम टीना दत्ता फाइनली बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने वाली हैं. टीना 'खतरों के खिलाड़ी 7' में भी अपना दम दिखा चुकी हैं. इसके अलावा वह मायथॉलॉजिकल शो 'शानी' और हॉरर शो 'डायन' में भी नजर आ चुकी हैं.

शालीन भनोट
जबलपुर के रहने वाले शालीन भनोट ने अपने करियर की शुरूआत रियलिटी शो रोडीज से की थी. शालीन ने 'नागिन', 'दो हंसों का जोड़ा', 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'नच बलिए' और 'ये है आशिकी' जैसे कई लोकप्रिय टेलीविजन शो में अभिनय किया है.

मान्या सिंह
इस बार बिग बॉस में मिस इंडिया की एंट्री भी होने वाली है. मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की उपविजेता हैं. वह एक ऑटो चालक की बेटी हैं. भारत को गौरवान्वित करने वाली एक गौरवान्वित बेटी अब बिग बॉस के साथ अपने करियर को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है.

सौंदर्या शर्मा
खेसारी लाल, रवि किशन और निरहुआ के बाद अब सौंदर्या शर्मा बिग बॉस 16 में आने के लिए तैयार हैं. सौंदर्या पवन सिंह के गाने से लोकप्रिय हुई हैं.

निम्रत कौर अहलूवालिया
निम्रत कौर अहलूवालिया टेलीविजन की जानी-मानी बहू हैं. निम्रत छोटी सरदारनी शो से चर्चा में आई थीं. अंकित सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं.

प्रियंका चाहर चौधरी
प्रियंका उडारियां सीरियल में तेजो का किरदार निभाने के लिये जानी जाती हैं. शो में उन्हें तेजो के रूप में फैंस का खूब प्यार मिला. प्रियंका चाहर अब बिग बॉस के घर में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

अंकित गुप्ता 
उडारियां शो से लोगों के बीच चर्चा में आए अंकित गुप्ता भी बिग बॉस के घर में आने वाले हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने साड्डा हक, बालिका वधू, बेगूसराय और मायावी मलिंग जैसे शो किए हैं.

सुम्बुल तौकीर खान
सुम्बुल ने स्टार प्लस के इमली में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया. इमली के किरदार में उन्हें फैंस का बेइंतिहा प्यार मिला. सुम्बुल भी अब आपको जल्द ही बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे.

इसके अलावा श्रीजिता डे, गौतम सिंह विग, गोरी नागोरी, शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक की एंट्री भी होने वाली है. शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार को रात 10 बजे से होगा. बिग बॉस 16 की स्ट्रीमिंग वूट और एमएक्स प्लेयर एप पर होगी.

 

Read more!

RECOMMENDED