अगर कहा जाए कि बॉलीवुड पुरानी यादों के लंबे सफर पर निकल चुका है तो यह बात बिल्कुल भी गलत नहीं होगी. अभी भई अक्सर जब किसी 90s के गाने की धुन बजती है तो पैर या होंठ अपने आप चलने लग जाते हैं. मतलब साफ है कि कहीं न कहीं 90s की यादें अभी भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. यही वजह है कि आए दिन किसी भी फिल्म में 90s की फिल्म के गाने का रिमेक सुनने या देखेने को मिल जाता है. इसकी सबसे ज्यादा लोकप्रियता युवाओं के बीच देखी गई है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते दिनों पुरानी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल बनाने की मांग तेजी से बढ़ी है. इस वजह से कई फिल्म निर्माताओं का ध्यान इस ओर गया और 2022 में 90 के दशक की कई फिल्में फिर से परदे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
1. बड़े मिया छोटे मिया 2
आपको बता दें कि 1998 आई फिल्म बड़े मिया छोटे मियां में अमिताभ बच्चन और गोविंदा डबल रोल में नजर आए थे. ये जोड़ी इतनी जबरदस्त हिट साबित हुई थी कि शायद ही कोई इन्हें अब रिप्लेस कर पाए. अब खबर है कि डॉयरेक्टर अली अब्बास जफर फिल्म के सीक्वल का निर्देशन करने की तैयारी में हैं. बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है.
2. नो एंट्री 2
साल 2005 में आई सलमान खान की फिल्म 'नो एंट्री' की कॉमेडी ने सभी को लोटपोट कर दिया था. फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बिपाशा बसु, फरदीन ख़ान और सेलिना जेटली जैसे दूसरे सितारे भी थे. फिल्म इतनी जबरदस्त हिट साबित हुई कि आज भी अगर ये टीवी पर आती है तो लोग अभी भी इसे उसी दिलचस्पी के साथ देखते हैं जैसे पहले देखते थे. फिल्म की कॉमेडी बहुत ही नेचुरल और अच्छी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सीक्वल के लिए 10 हीरोइनों को साइन किया गया है. वहीं सलमान ख़ान, फरदीन ख़ान और अनिल कपूर के नाम फिल्म के लिए फाइनल कर लिए गए हैं.
3. भूल भुलैया 2
अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट कॉमबिनेशन थी. फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. फिल्म में अक्षय कुमार विद्या बालन के ऊपर से भूत भगाने का काम करते हैं. अब इस किरदार में आपको कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. हालांकि फिल्म की कहानी अभी बहुत ज्यादा साफ नहीं है लेकिन कार्तिक का रोल अक्षय के रोल से मिलता जुलता ही होगा. इसके अलावा कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव जैसे स्टार्स भी फिल्म में दिखाई देंगे.
4. कृष 4
ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' तो हर किसी को याद हो गई. फिल्म ने बच्चों के दिलों में खास जगह बनाई और जादू सभी के फेवरेट बन गए. अब खबर ये है कि इस सीरीज का चौथा इंस्टालमेंट मेकिंग में है और कोरोना की स्थिति देश में बेहतर होने के बाद फिल्म रिलीज की जा सकती है. ऋतिक बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंग. इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि कृष 4 में फिर से जादू की वापसी होगी, जिस वजह से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
5. इश्क विश्क 2
'इश्क विश्क' शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म थी. यह एक बेहतरीन रोमांटिक फिल्म थी, जिसे दर्शक आज भी उसी चाव के साथ देखना पसंद करते हैं. फिल्म में शाहिद और अमृता की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. अब खबर है कि 19 साल बाद शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर इस फिल्म में उनकी जगह नजर आएंगे. उम्मीद है कि पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म की कहानी भी रोमांटिक होगी, जिसे देखकर दर्शकों को मजा आएगा.