अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इस कपल ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "Our little universe … on its way. Blessed beyond measure." फैंस और सेलेब्रिटीज कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
परिणीति और राघव की लव स्टोरी
परिणीति और राघव की लव स्टोरी साल 2023 में शुरू हुई थी। हालांकि, उस समय दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया. मई 2023 में दोनों की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी और इसके कुछ महीने बाद, सितंबर 2023 में, दोनों ने उदयपुर, राजस्थान में एक पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी.
खुशखबरी साझा होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज ने कपल को शुभकामनाएं दीं. सोनम कपूर ने कमेंट किया, “Congratulations darling” जबकि भूमि पेडनेकर और हुमा कुरैशी ने भी सिर्फ “Congratulations” लिखकर बधाई दी.
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में आएंगी नजर
हाल ही में, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिणीति ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने पति राघव के साथ घर पर समय बिताते हुए नजर आईं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “घर पर एक दोपहर, देशभक्ति के रंगों और पारिवारिक प्यार में सराबोर. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!”
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक अनटाइटल्ड वेब सीरीज़ में नजर आने वाली हैं। इस प्रोजेक्ट में उनके साथ ताहिर राज भसीन, जेनिफर विंगेट, हर्लीन सेठी, चैतन्य चौधरी, सुमीत व्यास और अनुप सोनी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में होंगे. इस सीरीज़ की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है.
हाल ही में कपल “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” में भी नजर आया. 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित इस एपिसोड के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने राघव की तारीफ करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड में आने का सोचा है.
इस पर राघव ने मज़ेदार अंदाज में जवाब दिया, “अर्चना जी, हमारे पेशे में हर नेता के अंदर एक अभिनेता छुपा होता है. हमारे काम में बहुत एक्टिंग करनी पड़ती है, और जब मैं परिणीति की ज़िंदगी देखता हूं, तो मुझे लगता है कि उनके काम में भी बहुत ‘पॉलिटिक्स’ है!”
----------End---------------