भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार वो अपने 40वें बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में हैं. पवन सिंह ने अपने इस बर्थडे पर केक काटा. इस दौरान वो एक महिला का हाथ पकड़कर केक काटते नजर आए. इस महिला की मांग में सिंदूर भी है. हर कोई इस मिस्ट्री वुमन को जानना चाहते हैं. चलिए बताते हैं कि ये महिला कौन है?
क्या है वायरल वीडियो?
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें पवन सिंह केक काटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पवन सिंह एक महिला का हाथ पकड़कर केक काट रहे हैं. उसके साथ ही वो हर हर महादेव का नारा लगा रहे हैं. वायरल वीडियो में इस महिला की मांग पर सिंदूर भी है.
कौन है मांग में सिंदूर वाली महिला?
वायरल वीडियो में जो महिला दिख रही है, वो भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस है. उनका नाम महिला सिंह है. महिमा एक उभरती एक्ट्रेस हैं. महिमा सिंह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली हैं. वो मॉडलिंग भी करती हैं और म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग भी करती है.
पवन सिंह का हाल ही में एक गाना 'बानी लइका' आया था. जिसमें महिमा सिंह दिखी हैं. लोगों ने पवन सिंह और महिमा सिंह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया है.
वायरल वीडियो पर हंगामा क्यों?
इस वीडियो को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही ज्योति सिंह ने उन्होंने लिखा है कि हैप्पी बर्थडे, भगवान आपकी सारी विश पूरी करें.
ये भी पढ़ें: