कतर की प्रिंसेस अल मयासा बिंत हमास अल-थानी इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक बॉलीवुड सेलेब्रिटी की फ्रेंड हैं और आपको अंदाजा लगाना मुश्किल होगा क्योंकि वो शाखरुर, सलमान या ऐश्वर्या राय में से कोई नहीं है बल्कि एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अब लगभग बॉलीवुड छोड़ चुकी है.
सिर्फ मल्लिका को फॉलो करती हैं राजकुमारी
अल मयासा इंस्टाग्राम पर मल्लिका शेरावत को फॉलो करती हैं. कतर की राजकुमारी अल मायासा कतर के पूर्व अमीर शेख हमद बिन खलीफा अल थानी की बेटी और मौजूदा शेख तमीम बिन हमद अल थानी की बहन हैं. अल मयासा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके दस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन वो सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को ही फॉलो करती हैं. अल मयासा 470 लोगों को फॉलो करती हैं, जिनमें केवल मशहूर हस्तियां, लीडर्स, मिडिल ईस्ट और यूरोपीय राजघराने के लोग शामिल हैं.
शादी में भी बुलाई जाने वाली पहली सेलिब्रिटी
अगर आप सोच रहे हैं कि कतर की राजकुमारी मल्लिका शेरावत को क्यों फॉलो करती हैं तो आपको बता दें दोनों के बीच काफी पुराना रिश्ता है. दोनों की मुलाकात कई साल पहले अमेरिका में हुई थी, जब दोनों को एक ही इवेंट में इंवाइट किया गया था. तभी से दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए. दोनों इतने अच्छे दोस्त हैं कि मल्लिका शेरावत एकमात्र बॉलीवुड सेलिब्रिटी थीं जिन्हें प्रिंसेस की शादी में इंवाइट किया गया था.
आर्ट लवर हैं कतर की प्रिंसेस
कतर की राजकुमारी अल मयासा बिंत हमद बिन खलीफा अल-थानी दुनिया की सबसे पावरफुल आर्ट कलेक्टर्स में से एक हैं. उनके पास दुनिया के कई मशहूर पेंटिंग्स हैं. दुनिया उन्हें कल्चर क्वीन ऑफ कतर के नाम से भी जानती है.1983 में जन्मी Sheikha Al Mayassa ने 2005 में अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और लिटरेचर में डिग्री ली है. उन्होंने शिक्षा से लेकर फैशन तक कई बड़े इनिशिएटिव्स की अगुवाई की है. 2018 में शेखा मायासा और उनकी मां ने मिलकर ‘Fashion Trust Arabia’ की शुरुआत की थी. ये संस्था उभरते फैशन डिजाइनर्स को सपोर्ट करती है.
1 बिलियन डॉलर खर्च करती हैं आर्ट पर
शेख मयासा को आर्ट का बेहद शौक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे हर साल करीब 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8300 करोड़ रुपये) सिर्फ आर्टवर्क खरीदने में खर्च करती हैं. डेमियन हर्स्ट, जेफ कून्स और रिचर्ड सेरा जैसे दिग्गज कलाकारों के काम उनके आर्ट कलेक्शन में शामिल हैं.