राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) अब थियेटर में रिलीज नहीं होगी. ये फिल्म इंडिया में इसी शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसकी रिलीज को हमेशा के लिए टाल दिया गया है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि फिल्म अब थियेटर की जगह सीधे ओटीटी पर दस्तक देगी.
16 मई को ओटीटी पर आएगी फिल्म
भूल चूक माफ फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, बढ़ते राष्ट्रीय तनाव और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. भूल चूक माफ 16 मई को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी.
देश हित में लिया गया फैसला
बयान में आगे कहा गया कि, "हाल की घटनाओं और देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने 16 मई को फैमिली एंटरटेनर भूल चूक माफ को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है. ये फिल्म 16 मई से प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में स्ट्रीम होगी. मेकर्स ने इसे देश हित में लिया गया फैसला बताया है.''
क्या है भूल चूक माफ की कहानी
भूल चूक माफ बनारस के रहने वाले रंजन की कहानी है जो अपनी प्रेमिका तितली से शादी करने के लिए लाख कोशिशों के बाद एक सरकारी नौकरी पाता है लेकिन वह भगवान शिव से किया गया अपना वादा भूल जाता है और इसी वजह से वो एक उलझन में फंस जाता है. यह फिल्म प्रेम, भाग्य और प्रायश्चित की एक मजेदार और दिलचस्प कहानी है, जो आपको हंसी के साथ-साथ भावनाओं से भी भर देगी. इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा अहम किरदार में हैं. फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया गया था.
केसरी वीर की रलीज डेट भी बदली
इसके अलावा सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' की रिलीज डेट भी बदल दी गई है. पहले यह फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 23 मई को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. हालांकि, निर्माताओं ने फिल्म को टालने का कारण नहीं बताया है.